आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2020 ती 14वां मैच आज यानी कि 29 फरवरी को मेलबर्न में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की और जीत का चौका लगा दिया है। टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए 114 रनों का टारगेट दिया। राधा ने इस मैच में 4 विकेट झटके हैं।

इसके जवाब में मंधाना और शेफाली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। दोनों ने आतिशी लय में खेलते हुए श्रीलंकाई गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए। हालांकि शेफाली एक बार फिर अपने अर्धशतक से चूक गई और 47 रन बनाकर आउट हो गई। भारत सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुका है।

 

Live Blog

Highlights

    12:13 (IST)29 Feb 2020
    भारत ने 7 विकेट से जीता मैच

    मेलबर्न के मैदान पर टीम इंडिया ने 114 रनों के जवाब में शेफाली वर्मा की शानदार बल्लेबाजी और राधा की धारदार गेंदबाजी के चलते भारत ने इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया है। ये भारत की लगातार चौथी जीत है।

    11:50 (IST)29 Feb 2020
    हरमनप्रीत आउट

    81 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा है और अच्छी लय में दिख रही हरमनप्रीत कौर आउट हो गई हैं। वहीं, दूसरी ओर शेफाली छक्के-चौके की बारिश कर रही हैं।

    11:45 (IST)29 Feb 2020
    आतिशी बल्लेबाजी कर रहे शेफाली-हरमन

    मंधाना का विकेट गिरने के बाद अब शेफाली वर्मा और हरमनप्रीत ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करती दिख रही हैं। भारत का स्कोर 9वें ओवर में ही 73 पर पहुंच गया है।

    11:30 (IST)29 Feb 2020
    मंधाना आउट

    34 के स्कोर पर टीम इंडिया को पहला झटका लगा है और 17 रन बनाकर स्मृति आउट हो गई हैं। अब शेफाली को ताबड़तोड़ पारी खेलनी होगी।

    11:24 (IST)29 Feb 2020
    मंधाना ने जड़े दो चौके

    तीसरा ओवर लेकर संदीपानी आई थीं और इस ओवर में मंधाना ने दो बैक टू बैक चौके जड़े हैं। भारत का स्कोर अब 27 पर पहुंच गया है।

    11:19 (IST)29 Feb 2020
    शेफाली ने जड़ा चौका

    दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर शेफाली ने कमाल चौका जड़ा है। 114 रनों के जवाब में भारत की ओर से  शेफाली और मंधाना आतिशी लय में दिख रही हैं। 

    11:16 (IST)29 Feb 2020
    शेफाली-मंधाना की जोड़ी मैदान में

    श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 114 रनों का टारगेट भारत को दिया था। अब शेफाली वर्मा और मंधाना की जोड़ी मैदान में आ गई है। 

    10:58 (IST)29 Feb 2020
    114 रनों का लक्ष्य

    श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 114 रनों का लक्ष्य रखा है। अब देखना होगा कि आखिर मंधाना और शेफाली किस तरह से शुरुआत करती हैं। 

    10:34 (IST)29 Feb 2020
    छठा झटका

    राधा यादव कमाल की गेंदबाजी कर रही हैं और श्रीलंका का स्कोर 15 ओवर के बाद 80 रन है और 6 विकेट गंवा चुके हैं। 

    10:12 (IST)29 Feb 2020
    50 के पार श्रीलंका

    9 ओवर का खेल हो चुका है और श्रीलंका की टीम ने 3 विकेट खोकर 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। चामरी को राधा यादव ने अपना शिकार बनाया। 

    10:05 (IST)29 Feb 2020
    गायकवाड़ ने दिलाई सफलता

    भारत ने श्रीलंका को दूसरा झटका देते हुए माध्वी को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की है। 

    10:01 (IST)29 Feb 2020

    deleting_message

    09:54 (IST)29 Feb 2020
    5 ओवर के बाद श्रीलंका

    5 ओवर का खेल हो चुका है और श्रीलंका की टीम ने एक विकेट खोकर 32 रन बना लिए हैं। चामरी अच्छी लय में बल्लेबाजी करती दिख रही हैं। भारत को विकेट की दरकार है। 

    09:40 (IST)29 Feb 2020
    चामरी ने जड़ा चौका, उमेशा हुईं आउट

    दूसरा ओवर शिखा पांडे लेकर आई थी और इस ओवर की आखिरी गेंद पर चामरी ने एक कमाल का चौका जड़ा है। श्रीलंका का स्कोर 12 पर पहुंच गया है। लेकिन अगले ही ओवर में उमेशा को दीप्ति ने अपना शिकार बना लिया है। 

    09:35 (IST)29 Feb 2020
    उमेशा -चामरी की जोड़ी मैदान में

    श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। ऐसे में चामरी औ उमेशा की जोड़ी अब मैदान में आ गई है। भारत की ओर से पहला ओवर दीप्ति शर्मा लेकर आई हैं।

    09:20 (IST)29 Feb 2020
    भारतीय गेंदबाजी को दिखाना होगा दम

    टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी चुनी है और ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को श्रीलंका को कम स्कोर पर रोकना होगा। पूनम यादव पर रहेगी नजर। 

    09:09 (IST)29 Feb 2020
    भारत की प्लेइंग इलेवन


    शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, तान्या भाटिया (डब्ल्यू), जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (सी), दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़