आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2020 का चौथा मैच आज यानी कि 23 फरवरी को खेला जाना है। यह मैच पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा। इंग्लैंड की कमान हेदर नाइट के हाथों में है तो साउथ अफ्रीका की कप्तानी डेन संभाल रही हैं। दोनों टीमों की कोशिश होगी कि वह इस मुकाबले में जीत हासिल करे।
दोनों टीमों का विश्वकप में यह पहला मुकाबला है। ऐसे में उनकी कोशिश होगी कि वह जीत के साथ इस महासमर का आगाज करें। पिछले कुछ समय से दोनों ही टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा है ऐसे में एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है। इन खिलाड़ियों के साथ दोनों टीम मैदान में उतर सकती हैं।
साउथ अफ्रीका महिला संभावित प्लेइंग इलेवनः लिज़ेल ली, डेन वैन नीकेरक, मारिजाने कप्प, मिग्नॉन डी प्रीज़, लॉरा वोल्वार्ड्ट, सुने लुस, क्लो टायरन, त्रिशा चेट्टी, शबीनीम इस्माइल, नॉनकुलुलेको मलाबा, अयाबोंगा खाका।
इंग्लैंड महिला संभावित प्लेइंग इलेवनः एमी एलेन जोन्स, डेनिएल व्याट, नताली साइवर, हीथर नाइट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन विनफील्ड, फ्रेंक विल्सन, कैथरीन ब्रंट, आन्या श्रूबोलो, सोफ़े एक्सेलस्टोन, सारा ग्लेन।