भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर मंगलवार छह जनवरी 2026 को जारी आईसीसी महिला टी20 की नवीनतम रैंकिंग में बैटर्स की लिस्ट में दो स्थान के सुधार के साथ 13वें पायदान पर पहुंच गईं। हरमनप्रीत कौर ने श्रीलंका के खिलाफ पांच टी20 की सीरीज में तिरुअनंतपुरम में खेले गए आखिरी मुकाबले में 43 गेंदों में 68 रन की शानदार पारी खेली थी। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुनी गईं थीं।
श्रीलंका के खिलाफ प्रदर्शन का हरमन को मिला फायदा
भारत ने उस मैच को 15 रन से जीत कर श्रीलंका के खिलाफ 30 दिसंबर को समाप्त हुई शृंखला में 5-0 से क्लीन स्वीप किया था। श्रीलंका के खिलाफ अपनी मैच जिताऊ पारी के बाद हरमनप्रीत कौर रैंकिंग में शीर्ष 10 के और करीब पहुंच गईं। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा क्रमशः तीसरे और छठे स्थान पर बरकरार हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी ने शीर्ष स्थान पर अपनी पकड़ मजबूत की है।
टॉप-10 से बाहर हो गईं जेमिमा रोड्रिग्स
भारत की जेमिमा रोड्रिग्स हालांकि शीर्ष 10 से बाहर हो गईं हैं। अब वह 12वें स्थान पर खिसक गईं हैं। हरमनप्रीत कौर (634) और जेमिमा रोड्रिग्स (636) के रेटिंग पॉइंट में अब सिर्फ 2 का अंतर है। दीप्ति शर्मा को भी रैंकिंग में नुकसान हुआ है। गेंदबाजी रैंकिंग में उनका शीर्ष स्थान छिन गया है। दीप्ति शर्मा अब दूसरे नंबर पर खिसक गईं हैं। अब ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड शीर्ष पर हैं।
प्रियांश आर्या की तूफानी पारी, 22वें ओवर में दिलाई दिल्ली को जीत; क्वार्टरफाइनल के लिए जंग रोचक
श्रीलंका के खिलाफ पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दीप्ति शर्मा का 28 रन पर एक विकेट लेना एनाबेल सदरलैंड को शीर्ष पर पहुंचने से रोकने के लिए काफी नहीं था। हालांकि, दीप्ति शर्मा रेटिंग पॉइंट के मामले में एनाबेल सदरलैंड (736) से सिर्फ एक अंक पीछे हैं।
भारतीय स्पिनर श्री चरनी को 5 स्थान का फायदा
गेंदबाजी रैंकिंग में भारतीय बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरनी पांच पायदान ऊपर चढ़कर 47वें स्थान पर पहुंच गईं। श्रीलंका के लिए कविशा दिलहारी (एक पायदान ऊपर चढ़कर 32वें स्थान पर) और चमारी अटापट्टू (तीन पायदान ऊपर चढ़कर 48वें स्थान पर) ने गेंदबाजी रैंकिंग में सुधार किया।
प्रसिद्ध कृष्णा का कहर, 11 रन में गिरे राजस्थान के आखिरी पांच विकेट; इशान किशन का नहीं चला बल्ला
महिला ऑलराउंडर रैंकिंग के शीर्ष 20 स्थानों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वेस्टइंडीज की हेले मैथ्यूज शीर्ष पर काबिज हैं। दीप्ति शर्मा तीसरे नंबर पर बरकरार हैं। न्यूजीलैंड की एमेलिया केर दूसरे नंबर पर हैं। एमेलिया केर (382) और दीप्ति शर्मा (372) के रेटिंग पॉइंट में 10 का अंतर है। IND U19 vs SA U19: वैभव-आरोन ओपनर, युवराज की एंट्री? तीसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
