बीसीसीआई सचिव जय शाह के आईसीसी के चेयरमैन का पद संभालने से पहले ही बदलाव की शुरुआत हो गई है। क्रिकेट की अंतरराष्ट्रीय संस्था आईसीसी ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया। आईसीसी ने बताया कि अगले महीने यूएई में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप की इनामी राशि इस साल हुए पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के बराबर होगी। यह रकम बीते साल हुए महिला वर्ल्ड कप से दोगुनी है। इसे दोनों वर्ग के बीच समानता के तौर पर देखा जा रहा है।

महिला टी20 वर्ल्ड कप की इनामी राशि बढ़ी

महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में हारने वाली टीम भी मालामाल हो जाएगी। आईसीसी के ऐलान के मुताबिक महिला टी20 वर्ल्ड कप के उपविजेता को अब 17 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 14 करोड़ 24 लाख रुपये) दिए जाएंगे। पिछली बार उपविजेता को पांच लाख अमेरिकी डॉलर (करीब चार करोड़ 18 लाख रुपये) दिए गए थे।

134 प्रतिशत की हुई वृद्धि

आईसीसी के अनुसार महिला टी20 विश्व कप का खिताब जीतने वाली टीम को इस बार करीब 19 करोड़ 60 लाख रुपये मिलेंगे। बीते साल साउथ अफ्रीका में खेले गए महिला टी20 विश्व कप जीतने पर करीब आठ करोड़ 37 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी गई थी। इस तरह से विजेताओं की इनामी राशि में 134 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

आईसीसी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुआ ऐलान

आईसीसी ने मंगलवार को कहा, ‘महिला टी20 विश्व कप 2024, पहला आईसीसी टूर्नामेंट होगा जिसमें महिलाओं को पुरुषों के बराबर प्राइज मनी मिलेगी। यह इस खेल के इतिहास में महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी। यह फैसला आईसीसी की वार्षिक कॉन्फ्रेंस में जुलाई 2023 में किया गया था। तब आईसीसी बोर्ड ने प्राइज मनी में समानता के लक्ष्य को 2030 तक पहुंचने से सात साल पहले हासिल कर लिया। आईसीसी ने वर्ल्ड कप में पुरुष और महिला के लिए समान धनराशि देने का फैसला किया है.’’