भारत पाकिस्तान के बीच कोई भी मुकाबला हो दोनों देशों के फैंस के लिए ये वक्त किसी त्योहार से कम नहीं होता। दोनों देशों के फैंस में इस मुकाबले को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिलता है। इस वक्त आईसीसी महिला क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला देखने को मिल रहा है। जहां भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में भारत ने बाजी मारते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है और दूसरी तरफ पाकिस्तानी टीम के लिए ये टी-20 मुकाबला बेहद निराशाजनक रहा और वो इस दौड़ से बाहर हो गई। इस बाबत आईसीसी के एक ट्वीट ने पाकिस्तानी फैंस को खासा नाराज किया लेकिन जब आईसीसी ने दोबारा से एक ट्वीट किया तो जो मामला सामने आया वो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।
दरअसल इस महामुकाबले को लेकर आईसीसी ने एक ट्वीट किया कि आखिर कौन सी टीम इस वर्ल्ड कप का फाइनल खेलेगी। इसमें आईसीसी ने सेमीफाइनल में पहुंची टीमों के हिसाब से समीकरण बनाया था जिसमें पाकिस्तान का नाम नदारद था क्योंकि पाक तो पहले ही इस दौड़ से बाहर है। हालांकि जुनून के आगे तथ्य और तर्क पर भला कौन ध्यान देता है यही गलती हुई पाकिस्तानी फैंस के साथ भी जो इस ट्विट को पाकिस्तानी पुरुष टीम के साथ जोड़कर देखने लगे और आईसीसी को जमकर ट्रोल करने लगे।

 

 

 

संडे की रात में आईसीसी के इस ट्विट पर पाकिस्तानी फैंस ने कहा कि पाक टी-20 की नंबर वन टीम है फिर भी उसका नाम इस लिस्ट में नहीं है, ये आईसीसी अंधा हो गया है क्या। वहीं एक यूजर ने लिखा कि पाक नंबर वन है ये बात आईसीसी नहीं समझेगा।

 

इसपर जब यूजर्स के कमेंट आने शुरू हुए तो आईसीसी ने फिर एक ट्विट करते हुए बताया कि दरअसल पाकिस्तानी टीम तो ग्रुप स्टेज भी नहीं पार कर सकी है। बता दें कि पाक को इस मुकाबले में केवल आयरलैंड के खिलाफ जीत हासिल हुई है और वो एक भी मुकाबला जीत नहीं सकी है। वहीं पाकिस्तानी पुरुष टीम भले ही नंबर वन टी-20 है लेकिन महिला का स्थान आईसीसी रैंकिंग में सातवां है। ऐसे में पाकिस्तानी फैंस अनजाने में आईसीसी के इस ट्वीट पर भड़क गए। अब सोशल मीडिया पर इसका मजाक बनाया जा रहा है ।