साउथ अफ्रीका ने शनिवार 14 जून को ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब अपने नाम किया। साउथ अफ्रीका ने 27 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की। साउथ अफ्रीका ने टेम्बा बावुमा की अगुआई में यह आईसीसी खिताब जीता। इससे पहले 1998 में हैंसी क्रोनिए की अगुआई में साउथ अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।

टेम्बा बावुमा आईसीसी खिताब जीतने वाले 26वें पुरुष कप्तान हैं। उनसे पहले 25 पुरुष कप्तानों ने आईसीसी के 33 खिताब जीते। आईसीसी का सबसे पहला खिताब वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तत्कालीन कप्तान क्लाइव लायड ने 1975 में जीता था। वह एकदिवसीय विश्व कप था।

कपिल देव आईसीसी खिताब जीतने वाले पहले पुरुष भारतीय कप्तान

कपिल देव आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) खिताब जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष कप्तान हैं। भारत की ओर से अब तक कपिल देव, एमएस धोनी, सौरव गांगुली और रोहित शर्मा ने आईसीसी खिताब जीते हैं। इन चारों ने मिलकर कुल 7 आईसीसी खिताब जीते हैं। यहां उन सभी पुरुष खिलाड़ियों के नाम दिए गए हैं, जिनकी अगुआई में उनके देश की टीम ने आईसीसी खिताब पर कब्जा जमाया।

आईसीसी खिताब जीतने वाले कप्तान

क्रम संख्याकप्तान का नामदेशसालटूर्नामेंट जीता
1क्लाइव लायडवेस्टइंडीज1975वनडे वर्ल्ड कप
2क्लाइव लायडवेस्टइंडीज1979वनडे वर्ल्ड कप
3कपिल देवभारत1983वनडे वर्ल्ड कप
4एलन बॉर्डरऑस्ट्रेलिया1987वनडे वर्ल्ड कप
5इमरान खानपाकिस्तान1992वनडे वर्ल्ड कप
6अर्जुन रणतुंगाश्रीलंका1996वनडे वर्ल्ड कप
7हैंसी क्रोनिएसाउथ अफ्रीका1998चैंपियंस ट्रॉफी
8स्टीव वॉऑस्ट्रेलिया1999वनडे वर्ल्ड कप
9स्टीफेन फ्लेमिंगन्यूजीलैंड2000चैंपियंस ट्रॉफी
10सौरव गांगुली/सनत जयसूर्याभारत/श्रीलंका2002चैंपियंस ट्रॉफी
11रिकी पोंटिंगऑस्ट्रेलिया2003वनडे वर्ल्ड कप
12ब्रायन लारावेस्टइंडीज2004चैंपियंस ट्रॉफी
13रिकी पोंटिंगऑस्ट्रेलिया2006चैंपियंस ट्रॉफी
14रिकी पोंटिंगऑस्ट्रेलिया2007वनडे वर्ल्ड कप
15एमएस धोनीभारत2007टी20 वर्ल्ड कप
16यूनिस खानपाकिस्तान2009टी20 वर्ल्ड कप
17रिकी पोंटिंगऑस्ट्रेलिया2009वनडे वर्ल्ड कप
18पॉल कोलिंगवुडइंग्लैंड2010टी20 वर्ल्ड कप
19एमएस धोनीभारत2011वनडे वर्ल्ड कप
20डैरेन सैमीवेस्टइंडीज2012टी20 वर्ल्ड कप
21एमएस धोनीभारत2013चैंपियंस ट्रॉफी
22लसित मलिंगाश्रीलंका2014टी20 वर्ल्ड कप
23माइकल क्लार्कऑस्ट्रेलिया2015वनडे वर्ल्ड कप
24डैरेन सैमीवेस्टइंडीज2016टी20 वर्ल्ड कप
25सरफराज अहमदपाकिस्तान2017चैंपियंस ट्रॉफी
26इयोन मॉर्गनइंग्लैंड2019वनडे वर्ल्ड कप
27केन विलियमसनन्यूजीलैंड2021विश्व टेस्ट चैंपियनशिप
28एरोन फिंचऑस्ट्रेलिया2021टी20 वर्ल्ड कप
29जोस बटलरइंग्लैंड2022टी20 वर्ल्ड कप
30पैट कमिंसऑस्ट्रेलिया2023विश्व टेस्ट चैंपियनशिप
31पैट कमिंसऑस्ट्रेलिया2023वनडे वर्ल्ड कप
32रोहित शर्माभारत2024टी20 वर्ल्ड कप
33रोहित शर्माभारत2025चैंपियंस ट्रॉफी
34टेम्बा बावुमासाउथ अफ्रीका2025विश्व टेस्ट चैंपियनशिप