खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल को भारत-न्यूजीलैंड के बीच नागपुर में दूसरे टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (23 अक्टूबर) को ताजा रैंकिंग जारी की। न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन के कारण केएल राहुल को 10 स्थान का नुकसान हुआ। वह अब टॉप-50 रैंक में भी नहीं हैं।
केएल राहुल की रैंकिंग इतनी गिर गई है कि वह टेस्ट टीम से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर से पीछे हो गए हैं। बेंच पर बैठे अक्षर पटेल के बराबर उनकी रैंक है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में शानदार शतक लगाने वाले सरफराज को 31 स्थान का फायदा हुआ है। वह 53वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ इस साल की शुरुआत में डेब्यू करने के बाद दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने केवल 4 टेस्ट खेले हैं।
श्रेयस अय्यर को दो स्थान का नुकसान
श्रेयस अय्यर को दो स्थान का नुकसान हुआ। वह 58वें रैंक पर पहुंच गए हैं। वह इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के बाद से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हैं। केएल राहुल और अक्षर पटेल संयुक्त रूप पर 59वें स्थान पर हैं। अक्षर को 2 रैंक का नुकसान हुआ है। अक्षर टीम में हैं, लेकिन लंबे समय से बेंच पर ही बैठे रहे हैं।
क्या केएल राहुल होंगे बाहर
पहले टेस्ट में सरफराज खान की 150 रन की पारी के बाद भारतीय टीम के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट चयन को लेकर दिक्कत होगी। इसके अलावा, शुभमन गिल और ऋषभ पंत की चोट की चिंताएं खत्म हो गई हैं। दोनों का प्लेइंग इलेवन में खेलना तय है। इससे केएल राहुल की पोजिशन खतरे में पड़ सकती है। गेंदबाजी के मोर्चे पर, वाशिंगटन सुंदर को मौका मिलता है तो कुलदीप यादव को बाहर बैठना पड़ सकता है। इसी तरह, मोहम्मद सिराज की जगह आकाश दीप को मौका दिए जाने की संभावना है।