T20 World Cup Qualifier 2020: ICC T20 World Cup 2020 के लिए क्वालिफाइंग मुकाबले शुरू हो गए हैं। इसके मुकाबले 18 अक्टूबर से 2 नवंबर तक दुबई और अबुधाबी में खेले जाने हैं। पहले दिन 4 मैच होने हैं। पहला मुकाबला स्कॉटलैंड और सिंगापुर के बीच दुबई स्थित आईसीसी अकादमी पर खेला जा रहा है। स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है।
स्कॉटलैंड की कमान काइल कोएत्जर के हाथ में है। अमजद महबूब सिंगापुर की अगुआई कर रहे हैं। सिंगापुर की टीम का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है। उसने पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के किसी पूर्णकालिक सदस्य देश के खिलाफ पहली बार जीत हासिल की थी। तब उसने जिम्बाब्वे को 4 रन से हराया था। ऐसे में इस मैच में भी वह स्कॉटलैंड को कड़ी चुनौती दे सकती है।
आज होने वाले दूसरे मैच में हॉन्गकॉन्ग और आयरलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। तीसरे मुकाबला केन्या और नीदरलैंड की टीमों के बीच होगा। चौथे मुकाबला यूनाइटेड अरब अमीरात और ओमान के बीच रात 9 बजे से अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम पर होना है।


खराब शुरुआत के बावजूद सिंगापुर की टीम स्कॉटलैंड को 169 रन का लक्ष्य देने में सफल रही। उसने 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए। इसमें सुरेंद्रन चंद्रमोहन ने 51, अरित्रा द्ता ने 32, मनप्रीत सिंह ने 26, जनक प्रकाश ने 20 और नवीन परम ने 13 रनों का योगदान दिया।
सुरेंद्रन का यह अर्धशतक इसलिए भी खास है, क्योंकि उन्होंने अपनी शुरुआती 32 गेंदों पर 18 रन ही बनाए थे। इसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 53 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।
सुरेंद्रन चंद्रमोहन ने 53 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी से ना सिर्फ अपना स्कोर बढ़ाया, बल्कि संकट में फंसी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक भी पहुंचाया। उन्होंने अर्धशतक बनाने में 3 चौके और 2 छक्के लगाए।
अरित्रा दत्ता के आउट होने के बाद मनप्रीत सिंह क्रीज पर आए हैं। मनप्रीत ने अब तक 6 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैँ। इसमें उन्होंने 33.40 के औसत से 167 रन बनाए हैं। हालांकि, उनका स्ट्राइक रेट 127.48 का है।
सिंगापुर को तीसरा झटका लग चुका है। तेजी से खेल रहे अरित्रा दत्ता को हमजा ताहिर ने बोल्ड कर दिया। दत्ता ने एक चौके और 3 छक्के की मदद से 15 गेंद पर 32 रन बनाए।
स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। उसका यह फैसला शुरू में सही साबित होता दिखा, शुरुआती 7 गेंद पर उसने 2 विकेट गंवा दिए थे। तब उसके खाते में 7 रन ही जुड़े थे। हालांकि, इसके बाद ओपनर सुरेंद्रन चंद्रमोहन और अरित्रा दत्ता ने पारी को संभाला और स्कोर को 50 के पार पहुंचाया।