पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज मदन लाल ने कहा कि अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 विश्व कप 2022 में मोहम्मद शमी को मौका नहीं मिला तो भारतीय चयनकर्तायों की बहुत बड़ी गलती होगी। संयुक्त अरब अमीरात में पिछले साल के टी 20 विश्व कप से भारत पहले दौर से ही बाहर होने के बाद से शमी को टी20 आई में मौका नहीं मिला है। सीनियर गेंदबाज ने मेगा इवेंट में पांच मैचों में 8.84 की इकॉनमी से छह विकेट लिए थे।

शमी को टेस्ट और वनडे में लगातार मौका मिल रहा है, लेकिन टी-20 में नजरअंदाज किए जा रहे हैं। आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को विजेता बनाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 16 मैचों में 20 विकेट लिए। इसके बावजूद शमी को टी20 आई में टीम इंडिया में नहीं चुना गया। इसके बजाय चयनकर्ताओं ने युवा खिलाड़ियों जैसे अवेश खान और अर्शदीप सिंह को अवसर दिए हैं।

मदन लाल ने कहा कि शमी विकेट लेने वाले विकल्प हैं और चयनकर्ताओं को ऑस्ट्रेलिया की उछाल वाली पिचों पर उन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। उन्होंने स्पोर्ट्सकीडा से बातचीत में कहा, “शमी को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जरूर होना चाहिए। बुमराह के बाद वह हमारे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। मैं ऐसे गेंदबाज को मौका देना चाहूंगा जो मुझे विकेट दिला सके। मैं ऐसे गेंदबाज नहीं चाहता जो केवल रन रोके। बल्लेबाज इस प्रारूप में रन बनाते रहेंगे। रन रोकने का एकमात्र तरीका विकेट लेना है।”

मदन लाल ने आगे कहा, “शमी को नहीं चुनकर भारतीय चयनकर्ता बड़ी गलती करेंगे। वह एक महान गेंदबाज हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया है। मुझे समझ में नहीं आता कि वो उन्हें टी 20 के लिए क्यों नहीं चुन रहे हैं। आपको लगता है कि वह उन गेंदबाजों से बेहतर गेंदबाज नहीं है जो अभी खेल रहे हैं? वह विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं।”

बता दें कि एशिया कप 2022 में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। भुवनेश्व कुमार ने 4 विकेट झटके। वहीं अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट लिए। आवेश खान को भी 1 विकेट मिला। वहीं ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी 3 विकेट चटकाए। ऐसे में टीम इंडिया को स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कमी बिलकुल भी नहीं खली।