ICC T20 Ranking, Suryakumar Yadav Surpasses Pakistan’s Mohammad Rizwan: सूर्यकुमार यादव दुनिया के नंबर टी20 बल्लेबाज बन गए हैं। दो नवंबर को आईसीसी की ओर से जारी ताजा टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में वह पहले नंबर पर पहुंच गए। 32 साल के सूर्यकुमार यादव ने टी20 विश्व कप 2022 में नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बैक-टू-बैक अर्धशतक लगाए हैं।
सूर्यकुमार यादव ने आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 में अपनी प्रभावशाली प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान के अनुभवी ओपनर मोहम्मद रिजवान को पछाड़ दिया। उनके 863 रेटिंग अंक हो गए हैं। रिजवान के 842 रेटिंग अंक हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम चौथे और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली 10वें नंबर पर हैं।
पिछले साल मार्च में अंतरराष्ट्रीय टी20 इंटरनेशनल में पदार्पण करने के बाद से सूर्यकुमार लगातार भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। रिजवान को शीर्ष रैंकिंग से हटाने की उनकी नवीनतम उपलब्धि इस बात को साबित भी करती है। सूर्यकुमार यादव इस साल टी20 इंटरनेशनल में आठ अर्धशतक और एक शतक लगा चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया में उनकी दो सबसे हालिया पारियों से संकेत मिलता है कि दाएं हाथ का यह बल्लेबाज 360 डिग्री खिलाड़ी हैं।
सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में अब तक 4 मैच में 54.67 के औसत 180.22 के स्ट्राइक रेट 164 रन बना चुके हैं। इसमें उनके 19 चौके और 4 छक्के शामिल हैं, यानी 112 रन उन्होंने सिर्फ बाउंड्री से बटोरे हैं।

राशिद खान शीर्ष टी20 गेंदबाज
आईसीसी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो अफगानिस्तान के राशिद खान शीर्ष पर हैं। वहीं, श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा 3 स्थान की छलांग लगाकर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। साउथ अफ्रीका के तबरेज शम्सी को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वह तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं।
जोश हेजलवुड भी एक स्थान के नुकसान के साथ चौथे नंबर पर खिसक गए हैं। गेंदबाजी रैंकिंग के शीर्ष-10 में कोई भी भारतीय शामिल नहीं हैं। भारत के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार एक सुधार के साथ 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं।