अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक दिवसीय मैचों में गेंद और बल्ले के बीच संतुलन कायम करने के लिए आज बल्लेबाजी पावरप्ले को खत्म करने और पारी के अंतिम 10 ओवरों में 30 गज के बाहर पांच खिलाड़ियों को रखने की छूट देने का निर्णय लिया।
एकदिवसीय मैच में पहले 10 ओवर तक दो खिलाड़ियों को अनिवार्य रूप से कैच लेने की स्थिति में तैनात करने संबंधी नियम को हटाने का निर्णय भी लिया गया है। आईसीसी ने यह भी कहा है कि वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सभी प्रकार के नो गेंद पर फ्री हिट मिलेंगे।
आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ये नियम पांच जुलाई से शुरू हो रही श्रृंखलाओं पर लागू होंगे। आईसीसी बोर्ड ने यहां चल रहे आईसीसी वार्षिक सम्मेलन के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले की अगुवाई वाली समिति की सिफारिश पर यह निर्णय लिया है।
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा ‘‘हम लोगों ने सफल आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के बाद वनडे प्रारूप की समीक्षा की। इस लोकप्रिय प्रारूप में किसी तरह की मौलिक बदलाव की आवश्यकता नहीं थी लेकिन हम लोग चाहते थे कि इस प्रारूप को सहज और आसान बनाये। साथ ही गेंद और बल्ले के बीच संतुलन हो।’’
उन्होंने कहा ‘‘इस तरह के सुधार से हम लोगों ने एकदिवसीय क्रिकेट को उत्साह से परिपूर्ण, आक्रामक और रोमांचक बनाये रखने का प्रयास किया है जो हालिया दिनों में 50 ओवर के क्रिकेट की पहचान बन चुका है। साथ ही यह प्रयास 2019 में इंग्लैंड में होने वाले अगले विश्व कप के लिए सकारात्मक दिशा देने के लिए किया गया है।’’
आईसीसी बोर्ड ने क्रिकेट को भ्रष्टाचार मुक्त रखने के लिए एक समिति की सिफारिश की समीक्षा करते हुए केंद्र्रीय भ्रष्टाचार निरोधी इकाई की भूमिका को बढ़ाने का फैसला भी लिया।
आईसीसी चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने कहा ‘‘इसके लिए व्यापक कदम उठाये गये जो क्रिकेट से भ्रष्टाचार की बुराई को खत्म करने और उसका सामना करने के लिए हमारी गंभीरता, प्रयास और संकल्प को दिखाता है। इन सिफारिशों को सफलतापूर्वक लागू किये जाने से इससे खतरों को कम करने में मदद मिलेगी लेकिन हमें चौकन्ना और शून्य सहिष्णुता को बनाये रखना होगा।’’
आईसीसी ने एक बार फिर श्रीलंका सरकार द्वारा श्रीलंका क्रिकेट के लिए एक अंतरिम समिति की नियुक्ति को आईसीसी नियमों का उल्लंघन बताया और उससे अक्तूबर में होने वाले आईसीसी बोर्ड की अगली बैठक तक स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने का आग्रह भी किया।
आईसीसी बोर्ड ने यह भी फैसला लिया कि निदेशकों और मुख्य कार्यकारियों की अगली बोर्ड बैठक से इतर समय देना चाहिए ताकि टेस्ट और वनडे श्रृंखलाओं की प्रासंगिकता और महत्व को बढ़ाने समेत द्विपक्षीय श्रृंखलाओं से जुड़े मुद्दों पर बातचीत की जा सके।
सर्वोच्च संचालन मंडल ने क्रिकेट को आकर्षक बनाने, संप्रभुता की रक्षा करने, बड़े टूर्नामेंट कराने और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की पहुंच तथा स्तर को बढ़ाने संबंधी चार नयी रणनीति बनायी।
श्रीनिवासन ने कहा ‘‘यह आईसीसी और इसके सदस्यों के लिए महत्वाकांक्षी और दीर्घकालिक दृष्टि है। हम लोगों को जरूरत है कि यह खेल ज्यादा देशों में लोकप्रिय और दीर्घकालिक बन सके। यह महत्वपूर्ण है कि आईसीसी की स्पर्धाएं बढ़े और जिससे सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट लोगों के लिए ज्यादा आकर्षक बन सके।’’
उन्होंने कहा ‘‘खेल की संप्रभुता को बचाने और प्रतिद्वंद्वी टीमों की संख्या को बढ़ाना में हम लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका है।’’