आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट पर लगे बैन को तत्काल प्रभाव से हटा लिया है। रविवार को काउंसिल की ओर से यह फैसला किया गया। इस फैसले के बाद श्रीलंका क्रिकेट पर लगी मेजबानी की रोक हट गई है। श्रीलंका क्रिकेट को आईसीसी सदस्य के रूप में दायित्वों के गंभीर उल्लघंन के लिए पिछले साल नवंबर में निलंबित कर दिया गया था। इन दायित्वों में विशेष रूप से अपने मामले स्वायत्तता से संभालने और संचालन में कोई सरकारी हस्तक्षेप नहीं होने की जरूरत शामिल थी।

बोर्ड कर सकेगा मेजबानी

आईसीसी की ओर से लगे बैन के बाद बोर्ड किसी भी तरह की द्विपक्षीय और आईसीसी इवेंट की मेजबानी करने से बंध गया था। निलंबन के बाद से ही आईसीसी श्रीलंका क्रिकेट के हालात की निगरानी कर रहा था। अब काउंसिल इस बात से संतुष्ट है कि वह सदस्यता दायित्वों का उल्लंघन नहीं कर रहा है। खेल मंत्री हरिन फर्नांडो ने ट्वीट कर निलंबन हटाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जल्द ही एक आधिकारिक बयान जारी किया जायेगा।

अंडर-19 वर्ल्ड कप की छीनी थी मेजबानी

आईसीसी ने जब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड पर यह प्रतिबंध लगाया था तो उस वक्त बोर्ड के पास अंडर-19 वर्ल्ड कप की मेजबानी थी जो बाद में उससे छीन ली गई। बाद में यह मेजबानी साउथ अफ्रीका को दे दी गई। अभी अंडर-19 वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में ही खेला जा रहा है।

बोर्ड ने की थी अपील

इस निलंबन के खिलाफ श्रीलंका क्रिकेट ने नवंबर में ही अपील की थी। इसी महीने आईसीसी के सीईओ ने श्रीलंका के राष्ट्रपति और खेल मंत्री से मुलाकात की थी, जिसके बाद निलंबन हटाने की उम्मीद बढ़ गई थी। आईसीसी ने पिछले साल नवंबर में राजनीतिक हस्तक्षेप का हवाला देते हुए श्रीलंका क्रिकेट को निलंबित कर दिया था।

भाषा इनपुट के साथ