International Cricket Council: भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) बुधवार 21 दिसंबर 2022 को दुबई में जारी नवीनतम आईसीसी (ICC) टेस्ट रैंकिंग (Test Ranking) में गेंदबाजों की सूची में 20 स्थान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ 18वें पायदान पर पहुंच गए, जबकि स्पिनर कुलदीप यादव 19 स्थान आगे बढ़कर 49वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) भी करियर की बेस्ट रैंकिंग पर पहुंच गए। बाबर अब आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में मार्नस लाबुशेन के बाद दूसरे नंबर पर हैं।

बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ मौजूदा सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 113 रन देकर आठ विकेट चटकाने वाले कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के अब 455 रेटिंग अंक हैं। अक्षर ने मैच में पांच विकेट चटकाए। अक्षर पटेल 650 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष 20 गेंदबाजों में शामिल होने में सफल रहे। चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (चौथे) और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (पांचवें) शीर्ष पांच में बने हुए हैं।

चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल को हुआ 10-10 स्थान का फायदा

बल्लेबाजों की सूची में अनुभवी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और युवा शुभमन गिल (Shubman Gill) दोनों को 10-10 स्थान का फायदा हुआ है। चेतेश्वर पुजारा अब क्रमश: 16वें और 54वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पिछले हफ्ते पहले टेस्ट में पुजारा ने 90 और 102 रन की पारियां खेली थीं। इससे वह 664 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष 20 में वापसी करने में सफल रहे।

पहले मैच में शतक जड़ने वाले एक अन्य भारतीय शुभमन गिल 517 अंक के साथ 54वें स्थान पर हैं। पहली पारी में 86 रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर 11 स्थान आगे बढ़कर 26वें स्थान पर पहुंच गए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत छठे स्थान के साथ भारतीय बल्लेबाजों में शीर्ष पर हैं। अंगूठे की चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर रहे कप्तान रोहित शर्मा नौवें, जबकि दिग्गज विराट कोहली एक स्थान के फायदे से 12वें नंबर पर हैं।

बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पछाड़ा

कराची में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के अंतिम मैच में दो अर्धशतक जड़ने वाले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पछाड़ा। स्टीव स्मिथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कम स्कोर वाले मैच में दो पारियों में 36 और छह रन ही बना पाए थे। एकदिवसीय रैंकिंग में नंबर एक और टी20 अंतरराष्ट्रीय रैकिंग में चौथे स्थान पर काबिज बाबर टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर चल रहे मार्नस लाबुशेन से 61 अंक पीछे हैं।

ब्रिसबेन टेस्ट की पहली पारी में 92 रन के साथ मैच के शीर्ष स्कोरर रहे ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड तीन स्थान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। ट्रेविस हेड ने अपने करियर में पहली बार 800 रेटिंग अंक की उपलब्धि हासिल की। इससे पहले वह इस साल जनवरी में करियर के सर्वश्रेष्ठ पांचवें स्थान पर पहुंचे थे।

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को भी हुआ फायदा

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (तीन स्थान के फायदे से 23वें), दक्षिण अफ्रीका के टेम्बा बावुमा (आठ स्थान के फायदे से 24वें) और बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (चार स्थान के फायदे से 37वें) की बल्लेबाजी रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। पाकिस्तान के खिलाफ तीनों टेस्ट में शतक जड़ने वाले इंग्लैंड के हैरी ब्रूक पहली बार शीर्ष 50 में जगह बनाने में सफल रहे।

गेंदबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा चार स्थान के फायदे से तीसरे पायदान पर हैं। कगिसो रबाडा ने गाबा टेस्ट की दोनों पारियों में 4-4 विकेट झटके थे। ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट की जीत के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की है। भारत दूसरे स्थान पर है।