इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (20 अगस्त) को ताजा रैंकिंग जारी की। ऑस्ट्रेलिया के पहले वनडे में 5 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को 1-0 की बढ़त दिलाने वाले केशव महाराज वनडे क्रिकेट में नंबर 1 गेंदबाज बन गए। श्रीलंका के स्पिनर महेश तीक्ष्णा और भारत के स्पिनर कुलदीप यादव 1-1 पायदान नीचे खिसक गए।

वनडे में बल्लेबाजी रैंकिंग में शुभमन गिल शीर्ष पर हैं। टी20 बैटिंग रैंकिंग में अभिषेक शर्मा नंबर 1 पर हैं। तिलक वर्मा दूसरे नंबर पर हैं। टेस्ट रैंकिंग में जो रूट शीर्ष पर हैं। टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह शीर्ष पर हैं। टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में न्यूजीलैंड के जैकब डफी पहले नंबर पर हैं।

डेवाल्ड ब्रेविस ने लगाई छलांग

केशव महाराज ने पहली बार नवंबर 2023 में वनडे में नंबर 1 गेंदबाज बने थे। उन्होंने भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जगह ली थी। इसके बाद से वह टॉप-5 में बने हुए हैं। साउथ अफ्रीका के युवा खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों की सूची में नौ स्थान की छलांग लगाकर 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

बुची बाबू टूर्नामेंट: मुशीर-म्हात्रे फेल, सरफराज भी नहीं खेल पाए बड़ी पारी

रविंद्र जडेजा नंबर-1 ऑलराउंडर

टेस्ट क्रिकेट मे रविंद्र जडेजा नंबर-1 ऑलराउंडर हैं। बांग्लादेश के महदी हसन मिराज दूसरे नंबर पर हैं। बेन स्टोक्स तीसरे नंबर पर हैं। वनडे में अफगानिस्ता के अजमतुल्लाह ओमरजई पहले नंबर पर हैं। मोहम्मद नबीं दूसरे नंबर पर हैं। हार्दिक पंड्या टी20 में नंबर 1 ऑलराउंडर हैं। नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी दूसरे नंबर पर हैं। मोहम्मद नबी तीसरे नंबर पर हैं।

टेस्ट रैंकिंग में भारत के 2 बल्लेबाज टॉप-10 में

टेस्ट में बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत के 2 बल्लेबाज टॉप-10 में हैं। यशस्वी जायसवाल 5वें और ऋषभ पंत 8वें नंबर पर हैं। शुभमन गिल 13वें नंबर पर हैं। रविंद्र जडेजा 32 और केएल राहुल 40 वें नंबर पर हैं।