भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 45 स्थान की छलांग लगाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बुधवार 24 अगस्त 2022 को जारी ताजा वनडे रैंकिंग में 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के बीच कड़ी टक्कर बनी हुई है। दोनों के बीच सिर्फ 4 रेटिंग अंकों का अंतर है। रोहित शर्मा के 740 रेटिंग अंकों के साथ छठे, जबकि विराट कोहली 744 रेटिंग अंकों के साथ पांचवें स्थान पर बने हुए हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों को जिम्बाब्वे दौरे से आराम दिया गया था।

इसी तरह दक्षिण अफ्रीका के रॉसी वैन डेर डूसेन और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक के बीच भी कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। दोनों के बीच सिर्फ 5 रेटिंग अंकों का अंतर है। क्विंटन डीकॉक के 784 रेटिंग अंक हैं। वह आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे नंबर पर हैं। रॉसी वैन डेर डूसेन के 784 रेटिंग अंक हैं। वह दूसरे नंबर पर हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम पहले नंबर पर हैं। उनके 890 रेटिंग अंक हैं।

22 साल के शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हाल में समाप्त हुई एकदिवसीय सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने हरारे में खेले गए आखिरी मैच में अपना पहला वनडे इंटरनेशनल शतक (97 गेंदों पर 130 रन) लगाया। हालांकि, जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों में 154 रन बनाने के बावजूद अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन एक पायदान नीचे 12वें स्थान पर खिसक गए हैं। उन्होंने पहले और तीसरे वनडे में अर्धशतक लगाया था।

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट दुनिया के नंबर वन वनडे गेंदबाज बने हुए हैं। इस सूची में भारत के जसप्रीत बुमराह चौथे नंबर पर बने हुए हैं। उनके 662 रेटिंग अंक हैं। वहीं, ऑलराउंडर्स की सूची में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन नंबर एक पर बने हुए हैं। इस सूची में जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा एक स्थान के फायदे के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के मिशेल सैंटनर को एक स्थान का नुकसान हुआ है। अब वह 5वें नंबर पर हैं।