अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने क्रिकेट के वरिष्ठ कोच इरफान अंसारी को प्रतिबंधित कर दिया है। इरफान को भ्रष्टाचार रोधी अधिनियम के उल्लंघन के चलते क्रिकेट से जुड़ी सभी तरह की गतिविधियों से 10 साल के लिए प्रतिबंधित किया गया है। इरफान अंसारी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के रहने वाले हैं। आईसीसी ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी।
आईसीसी द्वारा ट्विटर पर जारी बयान के मुताबिक, “आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी अदालत ने अंसारी के खिलाफ सबूतों को देखा जिसमें बताया गया था कि अंसारी ने यूएई में अक्टूबर 2017 में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेली गई सीरीज में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को भ्रष्टाचार संबंधी गतिविधियों में शामिल होने का प्रस्ताव दिया था।”
सरफराज ने इसकी शिकायत तुरंत आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई (एसीयू) से की थी जिसके कारण यह फैसला लिया गया है। उन्हें नियमों के मुताबिक तीन आरोपों में दोषी करार दिया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम से जुड़े होने और यूएई के घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने वाली दो टीमों का कोच होने के कारण अंसारी आईसीसी की संहिता से बंधे हुए हैं।
आईसीसी के महा प्रबंधक एलेक्स मार्शल ने कहा, “मैं सरफराज अहमद का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने सही नेतृत्व क्षमता और पेशेवर रवैया दिखाया और सही समय पर मामले की जानकारी दी। इसके बाद हमारी जांच में भी उन्होंने समर्थन किया।”
गौरतलब है कि अंसारी ने 30 साल तक शारजाह क्रिकेट परिषद के साथ काम किया और वह शारजाह क्रिकेट क्लब के मुख्य कोच थे। अंसारी ने अक्टूबर 2017 में यूएई में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दौरान पाकिस्तानी कप्तान सरफराज से संपर्क किया था। उनका इरादा सरफराज से जानकारियां निकालकर उसे भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल करने का था।