इंग्लैंड के विश्व चैंपियन बनने के बाद सोमवार को इंडियन क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अपनी वर्ल्ड कप इलेवन चुनी। इसमें टीम इंडिया से सिर्फ दो खिलाड़ियों (रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह) को रखा गया है, जबकि कप्तान विराट कोहली का नाम नहीं है। यही नहीं वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में दूसरे नंबर पर रहे डेविड वार्नर का नाम भी नदारद है। आईसीसी की वर्ल्ड इलेवन में सबसे ज्यादा 4 खिलाड़ी इंग्लैंड के हैं, जबकि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के 2-2 खिलाड़ी हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन भी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। इस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लिए 17 विकेट लेने वाले ट्रेंट बोल्ट टीम के 12वें खिलाड़ी होंगे। बोल्ट सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में सातवें नंबर पर हैं। वे अपनी टीम के दूसरे हाइएस्ट विकेटटेकर हैं। पहले नंबर पर लॉकी फर्ग्युसन हैं। फर्ग्युसन ने 21 विकेट लिए हैं।

इस वर्ल्ड कप में सिर्फ 3 बल्लेबाज ही 600 से ज्यादा रन बना पाए थे। आईसीसी ने इनमें से सिर्फ वार्नर को नहीं चुना है। यदि सबसे ज्यादा शतक लगाने की बात करें तब भी वार्नर दूसरे नंबर पर हैं। पहले नंबर पर रोहित हैं, जिन्होंने 5 शतक लगाए हैं। वार्नर ने 3 शतक लगाए हैं। शाकिब, केन विलियम्सन, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो और एरोन फिंच ने भी 2-2 शतक लगाए हैं। हालांकि, आईसीसी ने इनमें से वार्नर, बेयरस्टो और फिंच को टीम में चुने जाने लायक नहीं समझा।

रोहित शर्मा, जेसन रॉय, जो रूट और केन विलियम्सन बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल किए गए हैं। शाकिब अल हसन और बेन स्टोक्स ऑलराउंडर की भूमिका में हैं। मिशेल स्टार्क, जसप्रीत बुमराह, लॉकी फर्ग्युसन और जोफ्रा आर्चर के पास गेंदबाजी की कमान रहेगी। विकेटकीपर की भूमिका के लिए आईसीसी ने एलेक्स केरी पर भरोसा जताया है।

टीम इस प्रकार है : रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह (दोनों भारत), जेसन रॉय, जो रूट, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर (सभी इंग्लैंड), केन विलियम्सन और लॉकी फर्ग्युसन (दोनों न्यूजीलैंड), एलेक्स केरी और मिशेल स्टार्क (दोनों ऑस्ट्रेलिया) और शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)। 12वें खिलाड़ी : ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड)।