आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड मंगलवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर आमने-सामने होंगे। इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम 14 जुलाई को लार्ड्स में फाइनल खेलने की हकदार बनेगी। राउंड रॉबिन फॉर्मेट होने के बावजूद भारत और न्यूजीलैंड की टीमें पहली बार इस टूर्नामेंट में भिड़ेंगी, क्योंकि दोनों के बीच लीग स्टेज का मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। हालांकि, अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड की टीम भारत को हराने में सफल रही थी।

विराट कोहली की कप्तानी में वर्ल्ड कप में भारत का सफर शानदार रहा है। टीम इंडिया ने 9 में से 7 मुकाबलों में जीत हासिल की। उसे सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ मैच में ही हार झेलनी पड़ी थी। न्यूजीलैंड की बात करें तो उसने सेमीफाइनल में जरूर जगह बना ली है, लेकिन उसे अपने पिछले 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में पहले सेमीफाइनल में भारत के मुकाबले उसका पलड़ा कमजोर दिख रहा है।

वैसे भी विराट की अगुआई में वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का सक्सेस रेट 83 फीसदी है। विराट की अगुआई में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक 7 वनडे खेले हैं। इनमें से 5 में उसे जीत हासिल हुई है। 22 अक्टूबर 2017 को हुआ मुकाबले में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की थी। उसके बाद से भारतीय टीम ने अब तक न्यूजीलैंड से 5 वनडे खेले और सभी में जीत हासिल की।

विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक 76 वनडे खेले हैं। इनमें से 56 में जीत हासिल हुई है, जबकि 18 में हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच टाई रहा और एक मैच का नतीजा नहीं निकला। बतौर कप्तान विराट वनडे में अब तक 4565 रन बना चुके हैं। इसमें उनके 19 शतक भी शामिल हैं। ओवरऑल बात करें तो विराट ने अब तक 235 वनडे में 41 शतक की मदद से 11285 रन बनाए हैं।

विराट की अगुआई में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का सक्सेस रेट 83%

कबमैदानकौन जीताकितने अंतर से
22 अक्टूबर 2017मुंबईन्यूजीलैंड6 विकेट
25 अक्टूबर 2017पुणेभारत6 विकेट
29 अक्टूबर 2017कानपुरभारत6 रन
23 जनवरी 2019नेपियरभारत8 विकेट
26 जनवरी 2019माउंट माउनगानुईभारत90 रन
28 जनवरी 2019माउंट माउनगानुईभारत7 विकेट
13 जून 2019नॉटिंघमरद्द