Cricket World Cup 2019 Schedule Time Table, Points Table, Today’s Match Timings: इंग्लैंड और वेल्स में खेले जा रहे वर्ल्ड कप मुकाबले में लगभग सभी टीमों ने अपना आधा सफर तय कर लिया है। इस टूर्नामेंट में लगी स्टेज के दौरान हर टीम को 9-9 मैच खेलने हैं। इसके बाद टॉप फोर टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच होगा और फिर 14 जुलाई को वर्ल्ड कप के लिए दो टीमों के बीच आखिरी भिड़ंत होगी। ऐसे में अभी से हर हार जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में काफी फेरबदल देखने को मिलेंगे। मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करते ही इंग्लैंड की टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी। 5 मैचों में 4 जीत और एक हार के साथ 8 प्वॉइंट लेकर इंग्लैंड के पास अंक तालिका में अपनी जगह सुनिश्चित करने का बेहतरीन मौका है। इंग्लैंड के ऊपर आते ही ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और भारत की टीमों को एक-एक पायदान का नुकसान होगा। ये तीनों ही टीमों अपनी मौजूदा जगह से नीचे खिसक जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया की टीम 8 अंकों के साथ टॉप पर है, लेकिन बेहतर रन रेट होने की वजह से इंग्लैंड के पास उसे पछाड़कर आगे बढ़ाने का अवसर है।
भारत और न्यूजीलैंड की टीमें अभी तक इस वर्ल्ड कप में अजेय रही है। दोनों ही टीमों के 4-4 मुकाबलों में 7 अंक है। बेहतर रन रेट की वजह से न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर है जबकि भारतीय टीम तीसरे स्थान पर कायम है। अगर इंग्लैंड की टीम मंगलवार को अफगानिस्तान को हराने में कामयाब हो जाती है तो भारत खिसक कर चौथे स्थान पर पहुंच जाएगा। भारतीय टीम का अगला मुकाबला शनिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ होना है और कप्तान विराट की कोशिश अफगान को हरा टीम की स्थिति को और मजबूत करने की होगी।
वहीं आखिरी की टीमों की बात करें तो प्वॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर अफगानिस्तान की टीम है। अफगानिस्तान को इस वर्ल्ड कप में अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश है। वहीं भारत से 89 रनों से हार के बाद पाकिस्तान की टीम 5 मैचों में 3 अंकों के साथ नंबर नौ पर आ गई है। दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की हालत भी कुछ-कुछ पाकिस्तान जैसी ही है। इन दोनों ही टीम के पास अभी तक खेले गए 5 मुकाबलों में 3-3 अंक है।
