ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 में दक्षिण अफ्रीका और भारत का मुकाबला पांच जून को होना है। इस मुकाबले से पहले ही दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने माइंड गेम खेलते हुए विराट कोहली को उकसाने वाला बयान दिया है। अपने प्रदर्शन से आलोचकों का मुंह बंद कराने वाले भारतीय कप्तान कभी- कभी अपने आक्रामक रवैये के चलते आलोचनाओं का शिकार हो जाते हैं। विराट की इसी नब्ज पर हाथ रखते हुए दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने बयान दिया है। उनका कहना है कि विराट कोहली मैदान पर खुद छींटाकशी करते हैं लेकिन यही काम विपक्षी टीम करे तो उनसे सहन नहीं होता है। रबाडा का कहना है कि विराट को समझना मुश्किल है, उनका बर्ताव उन्हें अपरिपक्व बनाता है।

thecricketmonthly.com से बातचीत के दौरान जब उनसे सवाल किया गया कि आप का विराट कोहली संग आईपीएल में कैसा आमना-सामना रहा तो रबाडा ने कहा कि दरअसल मैं गेम प्लान के बारे में सोच रहा था और उस दौरान विराट कोहली ने मेरी गेंद पर चौका लगा दिया और फिर कुछ कहा इसके बाद जब उनके साथ ऐसा हुआ तो वह गुस्सा हो गए , मैं विराट कोहली को समझ नहीं पाता हूं। हो सकता है वह ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि ऐसा करने से उनको उनके खेल में और मदद मिलती होगी लेकिन मेरे लिए यह अपरिपक्व सा है। वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है लेकिन वह उकसाने वाले शब्द नहीं सह पाते हैं।

रबाडा का यह बयान ऐसे समय सामने आया है जब वर्ल्‍डकप 2019 के लीग मुकाबले में भारत और दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत होनी है। यह मुकाबला रोज़ बाउल, साउथेम्प्टन में होना है। कोहली और रबाडा का आईपीएल 2019 के बाद यह पहली बार आमना सामना होने वाला है। और दोनों ही खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के बड़े खिलाड़ी हैं। कोहली भारतीय टीम की बल्लेबाजी संभालेंगे तो वहीं रबाडा के कंधों पर अफ्रीकी गेंदबाजी का दारोमदार होगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम जहां विश्व कप 2019 के अपने सफर का आगाज करेगी वहीं दक्षिण अफ्रीका का इस विश्वकप में तीसरा मुकाबला होगा।