भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत नवंबर के आखिरी सप्ताह से होगा। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नवंबर में जाएगी और वहां जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश करेगी। इस टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर इयान चैपल ने कंगारू टीम को बड़ी चेतवानी जारी की है।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने मेजबान टीम को भारत के खिलाफ ओपनर के तौर पर ट्रैविस हेड का इस्तेमाल न करने की चेतावनी दी है। ऑस्ट्रेलिया नवंबर 2024 से शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की मेजबानी करेगा और घरेलू मैदान पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी फिर से जीतने की उम्मीद करेगा। डेविड वॉर्नर के रिटायरमेंट के बाद ऑस्ट्रेलिया के पास टेस्ट में कोई सेट ओपनर नहीं दिख रहा है और इसकी जिम्मेदारी फिलहाल स्टीव स्मिथ निभा रहे हैं। स्मिथ ने ओपनर के तौर पर 28.50 की औसत से रन बनाए हैं, जो कि नंबर 3 और नंबर 4 पर उनके औसत से बहुत कम है जो क्रमशः 67.08 और 61.51 है। बतौर ओपनर स्मिथ रन बनाने के लिए अब तक तो जूझते दिखे हैं।

हेड से ओपन करवाना नहीं होगा सही फैसला

ऑस्ट्रेलिया ओपनिंग स्पॉट के लिए अन्य विकल्पों पर विचार कर रहा है क्योंकि स्मिथ का मध्यक्रम में अनुभव भारत के खिलाफ सीरीज में अहम साबित हो सकता है। इनमें से एक नाम ट्रेविस हेड का भी है जो सफेद गेंद प्रारूपों में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करते हैं और उन्होंने भारत में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप 2023 को जीतने में टीम की मदद की थी। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर लिखे अपने कॉलम में चैपल ने सुझाव दिया है कि मध्य-क्रम के बल्लेबाज हेड से (टेस्ट में) ओपनिंग कराने से भारत के गेंदबाजों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

चैपल ने कहा कि हेड से ओपनिंग करवाने का विचार लाना वनडे और टी20 क्रिकेट में उनकी सफलता पर आधारित है। इसमें कोई शक नहीं है कि हेड आक्रामक अंदाज से बल्लेबाजी करने की वजह से वनडे और टी20 में ओपनिंग करने के लिए सबसे आदर्श खिलाड़ी हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट पूरी तरह से अलग है। जसप्रीत बुमराह को परेशान करने के लिए हेड से पारी शुरुआत कराने का शायद ही कोई फायदा हो। इससे बुमराह और सिराज के आक्रामक मानसिकता में शायद ही कोई बदलाव हो।