‘मिस्टर क्रिकेट’ के नाम से मशहूर पूर्व अॉस्ट्रेलियाई खिलाड़ी माइक हसी ने अॉस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को एक सलाह दी है। हसी ने कहा है कि अॉस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आगामी टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली से मौखिक तौर पर नहीं उलझना चाहिए। साल 2014 में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एमसीजी में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद विराट कोहली को ही टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई थी।

आपको याद दिला दें कि इसी टेस्ट मैच में अॉस्ट्रेलिया ने विराट कोहली पर तंज कसे थे, जिसके बाद उन्होंने 169 रनों की पारी खेली थी और मैच ड्रॉ हो गया था। इसके बाद कोहली ने कहा था कि मैं कुछ ही लोगों की इज्जत करता हूं, लेकिन जो मेरी इज्जत नहीं करता, मेरे पास उसकी इज्जत करने का कोई कारण नहीं है। कोहली का इशारा उस समय मिचेल जॉनसन पर था। कोहली ने कहा था कि वो लोग मुझे बिगड़ैल कह रहे थे और मैंने कहा कि मैं एेसा ही हूं और मुझे पता है कि तुम लोग मुझसे नफरत करते हो।

कोहली ने यह भी कहा था कि मुझे अॉस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना अच्छा लगता है क्योंकि उनके लिए शांत रहना बहुत मुश्किल है। मुझे मैदान पर हुई बहसबाजी से फर्क नहीं पड़ता।
आपको याद दिला दें कि उस सीरीज को अॉस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीता था। एलिडेट में पहले टेस्ट मैच में कोहली और अॉस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ की बहसबाजी भी हुई थी, जिसके कारण कोहली पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगा था।

हसी ने कहा कि मैं भी विराट कोहली को उकसाने की हिम्मत नहीं करता। मुझे पता है कि वह उससे भी पार पा लेगा। वह एक चुनौतीपूर्ण खिलाड़ी है। उन्होंने कहा कि अब किसी भी तरह की स्लेजिंग में पड़ने की जरूरत नहीं है क्योंकि इससे विराट को और फायदा होगा।