ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल ने लगभग 15 महीने बाद अपने कथित अपहरण के बारे में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। अप्रैल 2021 में, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में खबर आई थी कि स्टुअर्ट मैकगिल को कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है। अब EN WA ब्रेकफास्ट के साथ बातचीत में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बताया कि जैसा उनके साथ बर्ताव हुआ था, वैसा आप अपने सबसे बड़े दुश्मन के साथ भी होते हुए नहीं देखना चाहेंगे।
स्टुअर्ट मैकगिल ने कहा, ‘दिन ढल चुका था। काफी अंधेरा हो रहा था, मुझे एक कार की डिग्गी में बंद कर दिया था। मैंने इसका विरोध किया, मैंने उनसे दो बार कहा, मैं कार में नहीं बैठूंगा, लेकिन फिर पता चला कि उनके पास हथियार हैं। मेरे पास और कोई विकल्प नहीं था। उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि तुम शामिल नहीं हो, लेकिन हम सिर्फ बात करना चाहते हैं। फिर उन्होंने मुझे कार में बैठाया। उन्होंने मुझे करीब डेढ़ घंटे तक कार में रखा।’
मैकगिल ने आगे बताया, ‘मुझे नहीं पता था कि हम कहां थे। किन लोगों ने मुझे पकड़ा था? हम कहां जा रहे थे। मैं डर गया था। इसके बाद उन्होंने मेरे सारे कपड़े उतार दिए और मुझे नंगा कर दिया। मेरे साथ मारपीट की। मुझे धमकाया और फिर दूर लेकर जाकर फेंक दिया। यह सारा घटनाक्रम करीब 3 घंटे तक चला था।’
बता दें कि यह घटना 14 अप्रैल 2021 को हुई थी। अपहरण के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। उनसे से एक स्टुअर्ट मैकगिल के साथी मारिया ओ’मेघेर का भाई है। मामले में तब नया मोड़ आ गया था, जब गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से दो ने मैकगिल पर ड्रग डील में शामिल होने के आरोप लगाए थे। दोनों ने यह भी दावा किया था कि मैकगिल रजामंदी से उनके साथ गए थे। अपहरण की बात बिल्कुल गलत है।
हालांकि, किसका दावा सही और किसका गलत इसका फैसला कोर्ट में होगा। इसके लिए अक्टूबर 2023 तक का इंतजार करना होगा, क्योंकि उसके बाद ही मामला अदालत पहुंचेगा। इस वजह से स्टुअर्ट मैकगिल साक्षात्कार के दौरान घटना से जुड़ी कुछ जानकारियां सार्वजनिक नहीं कर पाए।
शेन वार्न के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैच में गेंदबाजी कर चुके स्टुअर्ट मैकगिल ने अपने देश के लिए 44 टेस्ट और 3 वनडे खेले। इसमें उन्होंने क्रमशः 208 और 6 विकेट लिए। पूर्व लेग स्पिनर ने 2008 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने संन्यास लेने से पहले अपने करियर में कुल 980 (774 फर्स्ट क्लास, 193 लिस्ट ए और 13 टी20) विकेट लिए थे।
