भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा आस्ट्रेलिया में वह न सिर्फ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं बल्कि विरोधी खिलाड़ियों और शुरू में द्वेषपूर्ण व्यवहार करने वाले प्रशसंकों से उन्हें जो सम्मान और प्रेरणा मिली उससे उन्हें अब इस देश से प्यार हो गया है। कोहली को टी20 श्रृंखला में मैन आफ द सीरीज चुना गया। भारत ने इस श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।

कोहली ने तीसरे मैच में भारत की सात विकेट से जीत के बाद स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘मुझे इस देश का दौरा करना पसंद है, यहां आकर वास्तव में सकारात्मक उर्जा मिलती है। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि मैं यहां सहज महसूस करता हूं। मैं सड़कों पर चल सकता हूं। मुझे उतार चढ़ावों की जिंदगी जीने के बजाय खुद को समझने के लिये ऐसा करना वास्तव में पसंद है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कई बार आपको खेल से बाहर निकलकर खुद को यह अहसास दिलाना पड़ता है कि आखिर तुम कौन हो, खुद को और अपने मूड को समझना पड़ता है। मैं आस्ट्रेलिया में ऐसा करता हूं। हम जो क्रिकेट खेलते हैं लोग उसकी सराहना करते हैं।’’