क्रिकेट के मैदान में दो टीमों के खिलाड़ियों का भिड़ना आम बात है। मैच के दौरान विपक्षी खिलाड़ियों के बीच कई बार नोकझोंक की घटनाएं देखने को मिलती है। लेकिन कई बार ये विवाद हद से ज्यादा बढ़ जाता है और अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ता है। हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे सफल अंपायर साइमन टॉफेल ने ऐसी ही एक घटना का खुलासा किया।
ऑस्ट्रेलियन अंपायर साइमन टॉफेल ने जिस घटना का जिक्र किया वो साल 2006 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट में घटित हुई थी। इस टेस्ट मैच में टॉफेल अंपायरिंग कर रहे थे। इस मैच में भारत के तेज गेंदबाज मुनफ पटेल और इंग्लैंड के ओवैस शाह के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली।
टॉफेल ने बताया, “इस मैच के दौरान मुनफ ने शाह को हिंदी में गलत शब्द बोला और मुनफ को लगा कि वह आसानी से निकल जाएंगे। लेकिन मैंनें मुनफ को आसानी से पकड़ लिया क्योंकि मैं 7 अलग-अलग भाषाओं में गालियां जानता हूं।” विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में बोलते हुए टॉफेल ने इस बात का जिक्र तब किया जब एक छात्र ने इस घटना से जुड़ा एक वीडियो उन्हें दिखाया। उस छात्र ने टॉफेल से पूछा क्या आपको पता है कि मुनफ ने क्या कहा था? इसके जवाब में टॉफेल ने कहा, “कुछ गलत शब्द कहा था।” इसके बाद टॉफेल ने छात्रों को उस शब्द का उच्चारण करके भी बताया।
साइमन टॉफेल ने आगे छात्रों को बताया कि किसी भी करियर में मजबूत नींव को होना कितना जरूरी है। उन्होंने कहा, “क्रिकेट अंपायर के तौर पर मुझे स्थानीय भाषाओं के अच्छें शब्द जानने का मौका मिला। अब मैं 7 भाषाओं के गलत शब्द भी जानता हूं, जिससे मैदान पर इस तरह की घटनाओं के साथ डील करने में मदद मिली। यहीं चीज आप छात्रों पर भी लागू होती है। आपको अपनी नींव मजबूत करनी होगी। गौरतलब है कि साइमन टॉफेल ने 2012 में अंपायरिंग से संन्यास ले लिया था। उन्होंने अपने करियर में 74 टेस्ट, 104 वनडे और 34 टी-20 मैचों में अंपायरिंग की है। साइमन ने 2004 से 2008 के बीच लगातार 5 बार आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी अपने नाम किया था। सबसे ज्यादा मैचों में अंपायरिंग करने के मामले में वह 5वें स्थान पर हैं।