आस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर में दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी थामस बर्डीच से हारकर बाहर हुए युकी भांबरी ने कहा कि इस ग्रैंडस्लैम से उन्हें अहसास हो गया है कि विश्व टेनिस में शीर्ष खिलाड़ियों में जगह बनाने से वह ज्यादा दूर नहीं है। मेलबर्न में मौजदू युकी ने कहा, ‘आप हमेशा काफी प्रयास करते हैं। लेकिन गलतियां होने की वह असल वजह नहीं थी। मैं अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेल सका।’ उन्होंने कहा कि चोट से उबरने के बाद बिना किसी मैच अभ्यास के सीधे टूर्नामेंट में उतरना उनकी हार का कारण रहा। उन्होंने कहा, ‘मैने काफी प्रयास किया लेकिन सहज होकर नहीं खेल पा रहा था। मुझे पता था कि यह कठिन होगा क्योंकि चोट से उबरने के दस दिन बाद मैने रैकेट उठाया था। शीर्ष खिलाड़ी के सामने खेलना हमेशा कठिन होता है।’
युकी ने हालांकि कहा कि बर्डीच जैसे शीर्ष खिलाड़ी के खिलाफ खेलने से उन्हें अपने खेल के आकलन में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं शीर्ष खिलाड़ी से ज्यादा दूर नहीं हूं और खिलाड़ियों के बीच ज्यादा फर्क नहीं है। बस यह पूरे साल लगातार अच्छे प्रदर्शन की बात है।’ पिछले सत्र में शीर्ष 100 में शामिल हुए युकी को नए सत्र में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘फिट रहने पर मैं इस साल और बेहतर प्रदर्शन करुंगा। मैने प्रो टूर पर अभी एक ही साल बिताया है। अब मेरा फोकस उच्च स्तरीय टूर्नामेंटों पर है।’