सानिया मिर्जा (Sania Mirza) को विरोध झेलने की आदत हो गई है। भारत की स्टार टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने यह बात कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में यह बात कही थी। शो के दौरान कपिल शर्मा ने सानिया से खेल रत्न पुरस्कार से जुड़ा सवाल पूछा था, तब सानिया मिर्जा ने अपना पक्ष रखा था। शो में सानिया के साथ उनकी मां नसीमा (Naseema) भी मौजूद थीं।

कपिल ने सानिया से कहा, ‘हमारे देश का जो सबसे बड़ा गौरव है, जो खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए दिया जाता है यानी खेल रत्न पुरस्कार, उससे आपको नवाजा गया है। आपको बहुत-बहुत बधाई।’ सानिया ने कहा, ‘धन्यवाद।’ कपिल ने कहा, ‘जब सानिया को खेल रत्न से नवाजा जा रहा था, तब हमें खुशी भी हुई और थोड़ा सा दुख भी हो रहा था, क्योंकि कुछ चंद लोग इसका विरोध कर रहे थे। सानिया आपको उस समय कैसा लगा था?’

सानिया मिर्जा ने गहरी सांस लेते हुए कहा, ‘मुझे तो विरोध की बड़ी आदत हो गई है। नहीं… वास्तव में, हमारा देश बहुत बड़ा है। आपको पता ही होगा कि जब सेलिब्रिटी बनते हैं तो क्या होता है, विशेषकर दुनिया के इस छोर में, भारत में। यहां कई सारे ऐसे लोग भी होते हैं, बहुत आबादी है, 130 करोड़ की आबादी है। उसमें से 5-10 लोग खुश नहीं होते हैं। उनको जलन होती है या जो भी होता है।’

सानिया ने कहा, ‘मुझे पहले बहुत बुरा लगता था, लेकिन आजकल ऐसा नहीं होता। अब मेरी चमड़ी बहुत मोटी हो गई है। मैं जिस भैंस में बैठकर यहां आई थी, मेरी चमड़ी बिल्कुल उसके जैसी हो गई है। मेरी बहुत मोटी चमड़ी हो गई है। मैं बस यही सोचती हूं कि अगर 130 करोड़ लोग अगर आपको प्यार करते हैं और उसमें से अगर 5-10 लोग प्यार नहीं करें तो क्या फर्क पड़ता है। मुझे यह तो पता ही है कि इंडिया मुझे प्यार करता है।’

इतना सुनते ही कपिल ने कहा कि आपने बिल्कुल सही बात कही है। कपिल ने कहा, ‘बिल्कुल सही मानना है आपका। इंडिया आपको बहुत प्यार करता है। आप इंडिया की बेटी हैं। हमने तो कभी सपने में भी आपका विरोध करने का नहीं सोचा, सिर्फ एक बार, जब आपकी शादी हुई थी।’ यह सुनकर सानिया मुस्कुराने लगीं।