द हंड्रेड मेन्स कॉम्प्टीशिन (The Hundred Mens Competition) में सोमवार यानी 9 अगस्त 2021 की रात इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने इतिहास रचा। वह इस टूर्नामेंट में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार गेंदबाज इमरान ताहिर ने 19 गेंद में 25 रन देकर 5 विकेट लिए। उन्होंने 10 गेंदें डॉट फेंकी।

इमरान ताहिर ने 42 साल 135 दिन की उम्र में यह उपलब्धि अपने नाम की है। वह इस फॉर्मेट और टी20 में हैट्रिक लेने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज हैं। इमरान ताहिर की शानदार गेंदबाजी के दम पर बर्मिंघम फोनिक्स (Birmingham Phoenix) ने वेल्श फायर (Welsh Fire) को 93 रन से हरा दिया और टूर्नामेंट की पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई। एजबस्टन के बर्मिंघम में खेले गए इस मैच में वेल्श फायर ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया।

बर्मिंघम फोनिक्स ने 100 गेंद में 5 विकेट पर 184 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेल्श फायर की टीम 74 गेंद में महज 91 रन पर ऑलआउट हो गई। बेन डकेट की कप्तानी वाली वेल्श फायर की टीम की ओर से इयान कॉकबेन हाइएस्ट स्कोरर रहे।

उन्होंने 25 गेंद में 32 रन बनाए। बेन डकेट ने 10 गेंद में 16 रन बनाए। उनके अलावा ग्रीम व्हाइट (14 रन, 9 गेंद) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। तीन बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए। इससे पहले बर्मिंघम फोनिक्स की शुरुआत अच्छी नहीं हुई।

ओपनर फिन एलन महज 2 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। वह जब आउट हुए तब टीम ने 11 गेंद में 17 रन ही बनाए थे। इसके बाद विल स्मीड (Will Smeed) और कप्तान मोईन अली (Moeen Ali) ने दूसरे विकेट के लिए 44 गेंद में 92 रन की साझेदारी की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Hundred (@thehundred)

मोईन अली 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 28 गेंद में 59 रन बनाकर आउट हुए। उनकी जगह आए लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया। उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 19 गेंद में 31 रन बनाए। उन्होंने विल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 28 गेंद में 47 रन की साझेदारी की।

विल ने 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 38 गेंद में नाबाद 65 रन बनाए। वेल्श फायर की ओर से डेविड पेन (David Payne) ने 20 गेंद में 38 रन देकर 3 विकेट लिए। इमरान ताहिर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

इस जीत के बाद बर्मिंघम फोनिक्स की टीम के 6 मैच में 8 अंक हो गए हैं। वह पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। दूसरे नंबर पर ट्रेंट रॉकेट्स है। उसके भी 6 मैच में 8 अंक हैं, लेकिन उसका नेट रनरेट बर्मिंघम फोनिक्स से कम है।