डब्ल्यूडब्ल्यूई की दुनिया अब तक के सबसे फेमस पहलवानों में गिने जाने वाले हल्क होगन की पत्नी जेनिफर बेहद खबूसूर हैं। हल्क होगन अक्सर अपनी पत्नी जेनिफर मैकडैनियल की दिलकश तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। हल्क होगन और जेनिफर मैकडैनियल के साल 2008 से रिलेशनशिप में रहे। 2009 में दोनों ने सगाई कर ली थी। 14 दिसंबर 2010 में दोनों ने क्लियवाटर फ्लोरिडा में शादी कर ली2010 में जेनिफर से शादी करने से पहले उन्होंने साल 2009 में लिंडा होगन से अपनी 26 साल पुरानी शादी तोड़ दी थी।


65 वर्षीय अनुभवी रेसलर हल्क होगन की पहली शादी साल 1983 में लिंडा से हुई थी। 44 वर्षीय जेनिफर मैकडैनियल 65 वर्षीय हल्क होगन से 21 साल छोटी हैं। जेनिफर मैकडैनियल पेशे से मेकअप आर्टिस्ट हैं। 2008 में हल्क होगन को डेट करने को लेकर वह सुर्खियों में आईं थी। शादी के बाद जेनिफर मैकडैनियल उनकी बेटी ब्रुक और बेटे निक की सौतेली माँ हैं।

हल्क होगन सोशल मीडिया पर अक्सर पत्नी जेनिफर के साथ तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने हाल ही में अपनी पत्नी जेनिफर की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा “मेरी जिंदगी के प्यार को जन्मदिन मुबारक हो, मैं जेनिफर से प्यार करता हूं। एचएच ” उनकी इस तस्वीर पर 43 हजार से भी ज्यादा लाइक्स हैं।हल्क होगन अपनी सेहत को लेकर भी काफी सजग रहते हैं।आए दिन सोशल मीडिया पर वह अपनी वर्कआउट की तस्वीरें साझा करते रहते हैं।