भारत के अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणॉय का शानदार फॉर्म इंडोनेशिया ओपन के बाद ताईपे ओपन में भी जारी है। उन्होंने बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 300 टूर्नामेंट ताइपे ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। मलेशिया मास्टर्स जीतने वाले प्रणॉय इंडोनेशिया के टॉमी सुगिआर्तो को सीधे गेम में हराकर ताइपे ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं।
भारत के टॉप सिंगल्स खिलाड़ी प्रणॉय ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप के पूर्व ब्रॉन्ज मेडलिस्ट विजेता सुगिआर्तो को में 21 -9, 21 -17 से हराया। अब उनका सामना हॉन्गकॉन्ग के एंगस एनजी का लोंग से होगा। वह टूर्नामेंट में अकेले भारतीय खिलाड़ी बचे हैं।
पहले दौर में भी हासिल की आसान जीत
पिछले महीने मलेशिया मास्टर्स जीतने वाले प्रणॉय ने इंडोनेशिया ओपन में सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से हार गए। इससे पहले दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी प्रणॉय को स्थानीय खिलाड़ी लिन यू सिएन को इस बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 300 टूर्नामेंट के पहले दौर में सिर्फ 26 मिनट में 21-11 21-10 से हराने के दौरान अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी।
पारूपल्ली कश्यप को मिली हार
पूर्व राष्ट्रमंडल खेल पदक विजेता पारूपल्ली कश्यप स्थानीय खिलाड़ी सू लि यांग से 16-21, 17-21 से हार गए। मिक्स्ड युगल में सिक्की रेड्डी और रोहन कपूर को ताइपे के चियू सियांग चियेह और लिन शियाओ मिन ने 21-18, 21-18 से हराया। तान्या कामथ को विश्व चैम्पियनशिप और ओलंपिक रजत पदक विजेता ताइ झू यिंग ने 21-11, 21-6 से हराया।
एस शंकर मुथुस्वामी सुब्रमण्यन को हालांकि जापान के छठे वरीय केंटा सुनयामा के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। सुनयामा ने एकतरफा मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी को 21-13 21-5 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।