भारतीय शटलरों के लिए हांगकांग ओपन में बुधवार का दिन निराशाजनक रहा और पीवी सिंधू, के श्रीकांत और अजय जयराम इस 350,000 डालर इनामी सुपर सीरीज प्रतियोगिता के पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गए। विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी साइना नेहवाल की अनुपस्थिति में सिंधू और श्रीकांत पर दारोमदार था लेकिन वे शुरुआती बाधा पार करने में ही नाकाम रहे। सिंधू का सामना टाप सीड और विश्व चैंपियन कारोलिना मारिन से था लेकिन वे महिला सिंगल्स के मैच में इस स्पेनिश खिलाड़ी से 17-21, 9-21 से हार गर्इं। यह मैच 35 मिनट तक चला।
श्रीकांत को चीन के टियान हुवेई से एक करीबी मैच में 16-21 21-15 22-24 हार झेलनी पड़ी। यह मैच एक घंटा और 13 मिनट तक चला। अजय जयराम के पास टाप सीड और दो बार के विश्व चैंपियन और लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता चेन लांग का कोई जवाब नहीं था। उन्होंने यह मैच 17-21, 12-21 से गंवाया। महिला डबल्स में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा को जुंग कुयोंग इयुन और शिन सियोंग चान की आठवीं सीड कोरियाई जोड़ी से 12-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा।
बाद में एचएस प्रणय को भी शिकस्त का सामना करना पड़ा। उन्हें पहले दौर के कड़े मुकाबले में जापान के केंता निशिमोतो ने 21-15, 18-21, 21-6 से हराया।