Hockey: भारतीय महिला हॉकी टीम की उपकप्तान सविता का मानना है कि तोक्यो में 17 से 21 अगस्त तक होने वाले ओलंपिक टैस्ट टूर्नामेंट में दिग्गज टीमों के खिलाफ डिफेंस ही उनका और टीम का बड़ा हथियार होगा। उन्होंने कहा कि दुनिया की नंबर दो टीम आस्ट्रेलिया, चीन और जापान को हराने के लिए उन्हें डिफेंस में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। एफआइएच रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज भारतीय महिला टीम को आस्ट्रेलिया, 11वीं रैंकिंग वाली चीन और 14वीं रैंकिंग वाली मेजबान जापान की टीम से खेलना है। सविता ने कहा कि हम पिछले साल गोल्डकोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे। हालांकि हम एक गोल से हार गए थे लेकिन हमारा प्रदर्शन शानदार रहा था। टूर्नामेंट के सेमी फाइनल मैच में दुनिया की दूसरी नंबर की टीम को हर विभाग में टक्कर देना हमारे लिए बेहतरीन रहा।

29 साल की इस अनुभवी खिलाड़ी ने कहा कि इस बार हम पिछली गलतियों को नहीं दोहराएंगे। हम सभी एक इकाई के रूप में खेलेंगे और डिफेंस पर खास ध्यान होगा। हमें डिफेंस में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। मुझे लगता है कि यही जीत की कुंजी साबित होगा। उन्होंने कहा कि हमारे पास कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। हम लोग लंबे समय से साथ खेल रहे हैं। हम एकदूसरे के कमजोर और मजबूत पक्ष से वाकिफ हैं। हम एक दूसरे को समझते हैं और इससे एक इकाई के रूप में अच्छे प्रदर्शन में हमें मदद मिलेगी। भारतीय टीम रविवार को तोक्यो के लिए रवाना होगी। उसे 17 अगस्त को मेजबान जापान के खिलाफ पहला मैच खेलना है। हालांकि आंकड़ों की माने तो जापान का पक्ष मजबूत है। अब तक इन दो देशों के बीच खेले गए 65 मुकाबलों में से 34 में जीत जापान के पाले में गई है। भारत को 15 मैचों में जीत मिली है। पिछले दस मैचों की बात करें तो भारत ने तीन में जीत दर्ज की वहीं जापान के खाते में चार जीत गई। तीन मुकाबले ड्रॉ रहे।

[bc_video video_id=”6069022742001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

सविता ने कहा कि एफआइएच सीरीज फाइनल्स 2019 में जीत से उनका हौसला बढ़ेगा और इससे तोक्यो ओलंपिक 2020 में उन्हें मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हम कई दिग्गज टीमों से खेले। लेकिन, छोटी-छोटी गलतियों के कारण मैच गंवानी पड़ा। खिलाड़ियों ने इस बार जमकर तैयारी की है और उनके खेल में काफी बदलाव भी आया है। इससे हमें काफी मदद मिलेगी।