हॉकी इंडिया लीग के आयोजकों ने 22 जनवरी से 22 फरवरी तक होने वाले टूर्नामेंट के तीसरे सत्र के लिए आज भारतीय अधिकारियों का ऐलान किया ।

पेनल में जावेद शेख जैसे अनुभवी अंपायर हैं जिन्होंने हाल ही में 100वें मैच में अंपायरिंग की । वह एफआईएच विश्व कप, राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई खेलों में अंपायरिंग कर चुके हैं ।

रघुप्रसाद आर वी भी पेनल में शामिल हैं जो अब तक 90 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं । वह एफआईएच विश्व कप, राष्ट्रमंडल खेल और 2012 लंदन ओलंपिक में अंपायरिंग कर चुके हैं ।

पेनल में गुरिंदर सिंह संघा (37 मैच), रिपुदमन शर्मा (15 मैच), अनिल कुमार (छह मैच) और गुरबाज सिंह भी शामिल हैं । पेनल में जज अंजलि शर्मा, मिलिंद नार्वेकर और सोनिया बाथला भी हैं ।

तकनीकी अधिकारियों में क्लाउडियस डि सेल्स, मुगल मोहम्मद मुनीर और आशुतोष वर्मा शामिल हैं ।