क्रिकेट के इतिहास में रिकॉर्ड तो मैच दर मैच बनते ही है। रिकॉर्ड्स का दोहराया जाना कम ही होता है लेकिन रिकॉर्ड्स की तारीख हर साल खुद को दोहराती है। ऐसी ही तारीख 16 फरवरी है। आज ही के दिन साल 2018 में क्रिकेट में सबसे बड़ा टी20 स्कोर चेज किया गया था।ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए इस मैच में टी20 विश्व रिकॉर्ड बना था। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए इस मैच में जमकर छक्के चौके लगे थे।
न्यूजीलैंड ने चुनी थी बल्लेबाजी : ऑक्लैंड के इडेन पार्क में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले टॉस जीता था और बल्लेबाजी का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी आने तक न्यूजीलैंड का यह फैसला सही ही लग रहा था। मार्टिन गुप्टिल ने 54 गेंद में बेहतरीन 105 रन की शतकीय पारी खेली थी। इस दौरान कॉलिन मुनरो ने भी 33 गेंद में जोरदार पारी खेलते हुए 76 रन बनाए थे। इस दौरान सेइफर्ट और चापमैन ने क्रमश:12 और 16 रन की पारी खेली थी। न्यूजीलैंड ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट गंवाकर 243 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया ने यूं जीता मैच: 244 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने इतने बड़े लक्ष्य के सामने कमाल का खेल दिखाया। ओपनर बल्लेबाज जेविड वार्नर ने 24 गेंद का सामना करते हुए 59 रन बनाए थ और साथी खिलाड़ी शॉर्ट ने 44 गेंद पर 76 रन की उम्दा पारी खेली थी। इस मैच में मैक्सवेल(14 गेंद पर 31 रन) और फिंच(14 गेंद में 36 रन) ने भी जोरदार पारी खेली और टीम को जीत के दहलीज पर ला खड़ा किया था। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच18.5 ओवर में ही अपने नाम कर लिया था।
सबसे ज्यादा छक्के: इस मैच में कुल 32 छक्के लगे थे। इस मैच के दौरान भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगस्त 2016 में खेले गए टी20 मैच में 32 छक्के लगने के रिकॉर्ड की बराबरी की गई थी।इस मैच में एंड्रयू टाइ(ऑस्ट्रेलिया) और बेन व्हीलर(न्यूजीलैंड) दोनों ने अपने चार-चार ओवर में 64 रन लुटाए थे। यह टी20 इतिहास में एक पारी में तीसरे सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बने थे।