साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2006 में जोहांसबर्ग में ऐतिहासिक वनडे मैच खेला गया था। इस मैच में पहली बार किसी पुरुष टीम ने वनडे में 400 का आंकड़ा पार किया। इससे भी ज्यादा हैरानी की बात यह रही कि यह लक्ष्य एक गेंद रहते हासिल हो गया। जोहांसबर्ग में 5 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 434 रन बना लिए।

साउथ अफ्रीका ने 435 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। नशे में धुत्त हर्शल गिब्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके कंगारुओं को शंट (शांत) कर दिया। इस मैच में दोनों टीमों के गेंदबाजों की हालत खराब हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान रिकी पोंटिंग ने 105 गेंद पर 164 रन बनाए थे। उनके अलावा माइकल हसी ने 51 गेंद पर 81 रन बनाए। एडम गिलक्रिस्ट ने 44 गेंद पर 55 और साइमन कैटिच ने 90 गेंद पर 79 रन बनाए।

फ्लिंटॉफ की बदतमीजी, युवराज ने गुस्से में जड़े 6 छक्के! ब्रॉड का ओवर फैंस को आज भी करता है रोमांचित, देखें VIDEO

नशे में धुत्त गिब्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी

435 रन के लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीक का पहला झटका केवल 3 रन पर लग गया। बोएटा डिप्पेनार 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान ग्रीम स्मिथ और हर्शल गिब्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की। स्मिथ 55 गेंद पर 90 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन नशे में धुत्त गिब्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी। जब वह आउट हुए तब साउथ अफ्रीका का स्कोर 31.5 ओवर में 4 विकेट पर 299 रन था। उसे जीत के लिए 109 गेंद पर 136 रन चाहिए थे।

गिब्स मैच से एक दिन पहले रात 1 बजे तक शराब पीते रहे

गिब्स ने 111 गेंद पर 21 चौके और 7 छक्कों की मदद से 175 रन बनाए। गिब्स ने अपनी आत्मकथा में खुलासा किया था कि वह नशे में थे। गिब्स ने बताया कि वह मैच से एक दिन पहले अपने एक मित्र के साथ रात के एक बजे तक शराब पीते रहे और जब वह बल्लेबाजी के लिए आए तो उन्हें बहुत ज्यादा हैंगओवर हो गया था। नीचे इस मैच का रोमांचक वीडियो देख सकते हैं।