टीम इंडिया से बाहर चल रहे विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह के नाम ढेरों क्रिकेट रिकॉर्ड्स हैं। उन्हें और महेंद्र सिंह धोनी को बाइक्स का दीवाना माना जाता है। लेकिन बावजूद इसके युवराज शायद ही कभी बाइक चलाते नजर आए हों। लेकिन क्या आप जानते हैं कि युवी कभी बाइक क्यों नहीं चलाते। इकनॉमिक टाइम्स से बातचीत में युवराज ने बताया कि उनकी मां ने बाइक चलाने पर रोक लगाई हुई है। उनकी मां ने चेतावनी दी है कि अगर युवराज ने बाइक चलाई तो वह घर छोड़कर कहीं और रहने चली जाएंगी। युवराज ने कहा, मुझे बाइक चलाने की इजाजत नहीं है। मेरी मां ने एक कसम ली हुई है कि जिस दिन तुम बाइक चलाओगे, मैं घर से चली जाऊंगी। उन्हें घर में रखने के लिए मैं बाइक नहीं चलाता। युवराज ने यह भी बताया कि उनके पास लग्जरी कारों का कलेक्शन है और मर्सिडीज उनकी फेवरेट कार है।

उन्होंने कहा, मुझे कार चलाना बहुत पसंद है। मेरे पास मर्सिडीज, अॉडी और बीएमडब्ल्यू है। दो कार मुझे उस वक्त मिली थीं, जब मैंने 6 छक्के मारे थे। मेरी पसंदीदा कार मर्सिडीज है, क्योंकि यह मेरी मां की है। गौरतलब है कि फिटनेस टेस्ट पास न कर पाने के कारण युवराज सिंह टीम से बाहर चल रहे हैं। यो-यो फिटनेस टेस्ट में उनका स्कोर सिर्फ 16 था, जबकि न्यूनतम 19.5 होना चाहिए। हालांकि युवराज की नजर जल्द वापसी करने पर है और वह 2019 विश्व कप में खेलना चाहते हैं।

फिलहाल टीम इंडिया न्यूजीलैंड के साथ वनडे सीरीज खेल रही है। श्रृंखला 1-1 से बराबरी पर है। तीसरा और निर्णायक वनडे कानपुर में 29 अक्टूबर को दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। इसके बाद 1 नवंबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज शुरू होगी।