SA20 लीग में गुरुवार को क्वालिफायर 2 में डरबन सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने जोबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ तूफानी अर्धशतक लगाया। क्लासेन ने 246.67 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंद में 74 रन की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस पारी में 3 चौके और 7 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने क्लासेन को टी20 क्रिकेट का बॉस बताया है।
क्या कहा पीटरसन ने?
केविन पीटरसन ने क्लासेन की पारी को देखने के बाद एक ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट में कहा, “टी20 क्रिकेट में क्लासेन से बेहतर बल्लेबाज दुनिया में कोई नहीं है। क्लासेन बॉस हैं।” केविन पीटरसन के इस ट्वीट पर भारतीय फैंस ने सूर्यकुमार यादव की फोटो पोस्ट करना शुरू कर दिया है। फैंस का कहना है कि क्लासेन से बेहतर टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं। टी20 इंटरनेशनल में क्लासेन का औसत 22.56 का है और सूर्या का औसत 45.55 का है।
क्लासेन ने खेली तूफानी पारी
हेनरिक क्लासेन ने साउथ अफ्रीका 20 लीग में गुरुवार को दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में 74 रन की तूफानी पारी खेली थी। दाएं हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 246.67 के स्ट्राइक रेट के साथ 30 गेंदों पर 74 रन ठोक दिए थे। उन्होंने इस पारी में उन्होंने 7 छक्के और 3 चौके लगाए थे। उन्होंने मुल्डर के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी की थी।
कैसा रहा मैच का नतीजा
बात करें मैच की तो डरबन सुपर जायंट्स ने जोबर्ग सुपर किंग्स को 69 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली। जोबर्ग सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने आई डरबन सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 211 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। जवाब में जोबर्ग सुपर किंग्स 17.4 ओवर में 142 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।