बीते कुछ सीजन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का बेहद शर्मनाक प्रदर्शन रहा है। इस परफॉर्मेंस को मद्देनजर रखते हुए आरसीबी ने हेड कोच डेनियल विटोरी, बॉलिंग कोच एंड्रू मैक्डॉनल्ड और बैटिंग और फील्डिंग कोच ट्रेंट वूडहिल को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसके साथ ही मैनेजमेंट में संजीव चुड़ीवाला को प्रमुख बनाया गया है। हालांकि बॉलिंग मेटॉर आशीष नेहरा अपने पद पर बने हुए हैं। टीम जल्द ही नए कोचिंग स्टाफ की घोषणा कर देगी।
बता दें कि आईपीएल 2018 में आरसीबी की टीम ने कुल 14 मैच खेले थे, जिसमे से 8 मैचों में विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम को हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी की टीम आईपीएल 2018 में मात्र 6 मैच ही जीत पाई थी और उसे 12 अंको के साथ छठे स्थान से संतोष करना पड़ा था।
आरसीबी के अलावा किंग्स इलेवन पंजाब भी बदलाव के मूड में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हेड कोच ब्रैड हॉज को पद छोड़ने के लिए कह दिया गया है। इन सबके अलावा भी कई और बदलाव किए जा सकते हैं। इसक अलावा शेन वॉर्न को राजस्थान रॉयल्स बनाने के अलावा दिल्ली डेयरडेविल्स के रिकी पोंटिंग की छुट्टी होने के भी संकेत नजर आ रहे हैं।