Tamil Thalaivas vs Puneri Paltan: प्रो कबड्डी लीग के इस सीजन के 48वें मैच में तमिल थलाइवाज और पुनेरी पलटन के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में किसी को जीत नहीं मिली और ये 31-31 से ड्रॉ रहा। प्रो कबड्डी में पहली बार इन दोनों टीमों के बीच कोई मुकाबला टाई पर आकर खत्म हुआ। तमिल की टीम 23 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर जगह बनाई।
पहले हाफ के दौरान ही मैच के 12वें मिनट में पुनेरी पलटन ने तमिल थलाइवाज को ऑलआउट कर दिया। ये इस सीजन में थलाइवाज का 12वां ऑलआउट रहा। पहले हाफ में पुने तमिल पर दो अंक की बढ़त लेने में कामयाब रही। हाफ टाइम के बाद रण सिंह और राहुल चौधरी की बदौल तमिल ने वापसी की। तमिल ने पुनेरी को ऑल आउट कर टीम को 2 प्वॉइंट की बढ़त दिलाने का काम किया।
इससे पहले तेलुगू टाइटंस और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला गए मुक़ाबले में तेलुगू टाइटंस ने हरियाणा स्टीलर्स को 11 अंक से हारा दिया।