VIVO Pro Kabaddi League 2019, patna pirates vs puneri paltan Live Score Streaming Online: प्रो कबड्डी लीग के सातवें संस्कारण का 26वां मैच पटना पाइरेट्स और पुणेरी पल्टन के बीच खेला गया। पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए इस मैच में पुणे ने पटना को 21 अंकों के बड़े अंतर से हारा दिया। पुणे ने शुरू से ही बेहतरीन शुरुआत करते हुए 14 अंक की लीड बनाई और इस लीड को अंत तक कायम रखा। पुणे के लिए अमित कुमार ने 9, मंजीत ने 6 और गिरीश ने चार अंक झटके वहीं पटना के लिए स्टार खिलाड़ी प्रदीप नरवाल ने 6, जयदीप ने 3 और नीरज कुमार ने दो अंक हासिल किए।

इस से पहले हरियाणा स्टीलर्स और तमिल थलाइवाजा के बीच खेले गए मैच में तमिल ने हरियाणा को सात अंकों के अंतर से हारा दिया। हरियाणा ने पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन करते हुए तमिल से 8 अंकों की लीड बना ली थी। लेकिन दूसरे हाफ में तमिल के लिए राहुल चौधरी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तमिल को वापसी कराई। तमिल के लिए के लिए राहुल चौधरी ने अबतक 12 अंक झटके हैं। राहुल के अलावा मंजीत चिल्लर ने 3 और अजय ठाकुर ने पांच अंक झटके हैं। हरियाणा स्टीलर्स के लिए विकास खंडोला ने सबसे ज्यादा 8 अंक हासिल किये हैं। विकास के अलावा विनय ने 5 और नवीन ने चार अंक झटके हैं।

 

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1710″]

Live Blog

Highlights

    21:06 (IST)04 Aug 2019
    बनाई 10 अंकों की बढ़त,

    पहले हाफ के बाद पुणेरी पल्टन ने बनाई 10 अंकों की बढ़त, अमित कुमार ने 6 और मंजीत ने झटके 4 अंक।

    20:25 (IST)04 Aug 2019
    चार-चार रेड दोनों टीमों को मिलेंगी

    ढाई मिनट का खेल बचा है काम से काम चार-चार रेड दोनों टीमों को मिलेंगी। अबतक तमिल थलाइवाज ने बेहतरीन वापसी करते हुए हरियाणा स्टीलर्स से पांच अंकों की लीड बना राखी है।

    20:10 (IST)04 Aug 2019
    किसने झटके कितने अंक

    तमिल थलाइवाज के लिए राहुल चौधरी ने अबतक 9 अंक झटके हैं। राहुल के अलावा मंजीत चिल्लर ने 2 और अजय ठाकुर ने पांच अंक झटके हैं।

    19:43 (IST)04 Aug 2019
    तमिल थलाइवाज आलआउट

    तमिल थलाइवाज को हरियाणा स्टीलर्स ने मात्र 11 मिनट में आलआउट कर दिया। विकास खंडोला ने एक साथ राहुल चौधरी और मनीष चिल्लर को आउट किया।

    19:34 (IST)04 Aug 2019
    हरियाणा स्टीलर्स का खता खोला

    हरियाणा स्टीलर्स के विकास काले ने बेहतरीन टैकल करते हुए अजय ठाकुर को आउट किया और अपनी टीम का खता खोला।

    19:05 (IST)04 Aug 2019
    वापसी के इरादे से हरियाणा

    जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ संघर्षपूर्ण हार झेलने के बाद वापसी के इरादे से हरियाणा स्टीलर्स तमिल थलाइवाज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।