प्रो कबड्डी लीग सीजन-6 में 12 अक्टूबर को पहला मैच हरियाणा स्टीलर्स और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के बीच खेला गया, जिसमें हरियाणा ने 32-25 से जीत दर्ज की। नए कप्तान बनाए गए मोनू गोयत और कुलदीप सिंह के सात-सात अंकों के सहारे हरियाणा स्टीलर्स ने छठे सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। हरियाणा की जोन-ए में दो मैचों में यह पहली जीत है। उसे अपने पहले मुकाबले में पुनेरी पल्टन के हाथों 22-34 से करारी हार झेलनी पड़ी थी। गुजरात की दो मैचों में यह पहली हार है। टीम को अपने पहले मैच में दबंग दिल्ली से 32-32 से टाई खेलना पड़ा था। वहीं दूसरे मैच में दिल्ली ने पुणेरी पलटन पर 41-37 से जीत दर्ज की।
प्रो कबड्डी लीग का सीधा प्रसारण Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD पर देखा जा सकता है। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध रहेगी।
Pro Kabaddi 2018 Score Updates:
-दबंग दिल्ली ने 41-37 से मैच अपने नाम कर लिया है।
मैच खत्म होने में 8 मिनट शेष। मुकाबले कांटे की टक्कर का चल रहा है। दिल्ली ने वापसी करते हुए 1 अंक की लीड बना ली है। पुणेरी 25, दबंग 26
-पहले हाफ की समाप्ति तक पुणेरी पलटन ने 22-20 से लीड बना रखी है। नितिन तोमर ने आखिरी रेड में 2 अंक जुटाए।
–दिल्ली-पुणेरी के बीच दूसरा मैच शुरू हो चुका है। मैच की पहली रेड में दिल्ली के नवीन कुमार कोई अंक नहीं ले सके। अगली रेड में नितिन तोमर ने बोनस अंक लेकर 300 रेड अंक पूरे कर लिए हैं। दिल्ली अपनी पहली जीत की तलाश में। पुणेरी 2, दबंग 0
-हरियाणा स्टीलर्स ने ये मैच 32-25 से अपने नाम कर लिया है। गुजरात ने मुकाबला 7 अंकों से हारा।
-सुनील कुमार 4 टैकल अंक ले चुके हैं। के प्रपंचन रेड में, कोई अंक नहीं ले सके। आखिरी 10 मिनट का खेल बाकी। हरियाणा ने लीड बना रखी है। गुजरात 19, हरियाणा 24
-13 मिनट के खेल तक हरियाणा ने मैच में 13-7 से लीड बना रखी है। हरियाणा के कप्तान मोनू गोयत शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
-हरियाणा के कप्तान मोनू गोयत ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है। पहली ही रेड में सचिन का शिकार। हरियाणा ने मैच का पहला अंक लिया। 3 मिनट का खेल समाप्त हो चुका है। हरियाणा 3, गुजरात 0
