Year Ender 2025, Most Wickets for India in ODI: भारतीय टीम ने साल 2025 का यादगार अंत किया है। टीम इंडिया ने इस साल टी20 और वनडे क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। भारत ने इस साल वनडे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता। भारत के 2025 में शानदार वनडे परफॉर्मेंस में गेंदबाजों का भी अहम योगदान रहा। हर्षित राणा इस साल के भारत के नंबर 1 वनडे गेंदबाज बने।

भारतीय टीम ने इस साल की अपनी आखिरी वनडे सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने नाम की। अब भारत 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा। साल 2025 में बल्लेबाजी में रोहित, विराट, अय्यर का जलवा देखने को मिला, तो गेंदबाजी में हर्षित राणा ने बाजी मारी। हर्षित राणा साल 2025 में भारत के वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।

Vijay Hazare Trophy 2025-26 LIVE Streaming: रोहित-विराट पर होगी नजर, फैंस कैसे देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग?

मोहम्मद शमी भी लिस्ट का हिस्सा

भारतीय टीम से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से बाहर मोहम्मद शमी भी इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर्स की सूची में टॉप 5 का हिस्सा हैं। उन्होंने इस साल चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कोई भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। वर्तमान में शमी भारत की तीनों फॉर्मेट की टीम से बाहर चल रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में भारतीय गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन किया है।

साल 2025 में सबसे ज्यादा ODI विकेट लेने वाले भारतीय

खिलाड़ी मैच पारियां ओवर मेडन रन विकेट सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजीऔसत इकॉनमी स्ट्राइक रेट 4 विकेट5 विकेट
हर्षित राणा111185.04511204/3925.556.0125.510
कुलदीप यादव1111104.11551194/4129.005.2832.820
रविंद्र जडेजा101086.03401123/2633.414.6643.000
मोहम्मद शमी7756.51337115/5330.635.9231.001
अक्षर पटेल111184.23377112/2234.274.4746.000
अर्शदीप सिंह6646.22259102/3325.905.5827.800
वरुण चक्रवर्ती4440.00190105/4219.004.7524.001
प्रसिद्ध कृष्णा4432.3125184/6631.377.7224.310
हार्दिक पंड्या8843.3127172/3138.716.2237.200
वाशिंगटन सुंदर6631.0018462/3730.665.9331.000