इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज हैरी ब्रुक पहली बार एशेज टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं। ब्रुक को उनका साथी खिलाड़ी एक महान इंसान मानते हैं। सिर्फ 24 साल की उम्र में हैरी ब्रुक विश्व क्रिकेट में बड़ा नाम हो चुके हैं और उन्हें उनकी बल्लेबाजी के लिए खूब जाना जाने लगा है। बल्लेबाजी में उनके फीयरलेस अप्रोच की वजह से बेजबॉल में अहम भूमिका निभाई है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने टेस्ट क्रिकेट में अब तक सिर्फ 8 टेस्ट मैच खेले हैं और उनके आंकड़े हैरान करने वाले हैं।

हैरी ब्रुक ने रेड-बॉल क्रिकेट में अब तक खेले 8 मैचों की 11 पारियों में 818 रन बनाए हैं और उनका औसत 81.80 का रहा है जबकि स्ट्राइक रेट 99.03 का रहा है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अब तक टेस्ट शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं। एशेज 2023 से ठीक पहले ब्रुक आत्मविश्वास से भरे हुए नजर आ रहे हैं और दुनिया की बेहतरीन तेज गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ वो पूरी तरह से लड़ने को तैयार हैं और उनके मन में किसी भी तरह का डर या नर्वसनेस नहीं दिख रही है।

एशेज टेस्ट सीरीज शुरू होने से ठीक पहले ब्रुक ने कहा कि जाहिर तौर पर कंगारू गेंदबाजों के पास थोड़ी अतिरिक्त गति हो सकती है, लेकिन वो जितनी स्पीड से गेंद फेकेंगे उतनी ही तेजी से गेंद बाउंड्री पर जाएगी। उन्होंने कहा कि मैं पहला एशेज टेस्ट सीरीज खेलने जा रहा हूं और ये किसी सपने के सच होने जैसा है। जब मैं क्रिकेट सीख रहा था तो इनमें से कुछ खिलाड़ियों को देख रहा था जो अभी भी खेल रहे हैं। मुझे लगता है कि मैं अब टीम का और ज्यादा हिस्सा बन गया हूं। मैं इस टेस्ट सीरीज में अपना बेस्ट देना चाहता हूं और टीम को जीत दिलाने में यकीन रखता हूं।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित 2023 एशेज श्रृंखला 16 जून से शुरू होगी। इस टेस्ट सीरीज में दुनिया की दो बेहतरीन टीमें अपनी श्रेष्ठता साबित करने मैदान पर उतरेंगे। आखिरी एशेज में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 4-0 से हार मिली थी और इंग्लैंड की टीम इस बार अपनी धरती पर कंगारू टीम को इस हार का बदला लेने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं। हैरी ब्रुक इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे जिन्होंने आईपीएल 2023 में हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए सीजन का पहला शतक लगाया था।