हार्दिक पंड्या 30 सितंबर 2020 को पिता बने थे। उनकी पत्नी नताशा स्टैनकोविक ने बेटे को जन्म दिया था। हार्दिक और नताशा ने बेटे का नाम अगस्त्या रखा है। हाल ही में अगस्त्या ने अपनी पहली हवाई यात्रा की थी। हार्दिक ने सोशल मीडिया की जरिए इसकी जानकारी दी थी। अब नताशा ने बेटे के पहली बार पूल में उतरने की जानकारी फैंस को दी है।

पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस नताशा ने इंस्टाग्राम के जरिए यह जानकारी साझा की है। नताशा ने अपनी पोस्ट में 4 तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर किसी पूल के किनारे की दिख रही है। तस्वीर में वह, हार्दिक और अगस्त्या हैं। दूसरी तस्वीर में हार्दिक अगस्त्या को पूल में उतारते दिख रहे हैं। तीसरी तस्वीर में नताशा बेटे को लेकर पूल में खड़ी हैं। काले रंग की टू पीस बिकिनी में नताशा बेहद खूबसूरत और हॉट दिख रही हैं। चौथी तस्वीर में हार्दिक बेटे को पूल में लिए खड़े हैं और नताशा पूल की सीढ़ियों पर बैठे दोनों को दिख रही हैं।

नताशा ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘हमारे बेटे का पूल में पहला दिन।’ इसके बाद उन्होंने नवजात बच्चे, रेड हार्ट और सूरज वाली इमोजी भी पोस्ट की। उन्होंने अपनी पोस्ट को हार्दिक पंड्या को भी टैग किया है। नताशा की यह पोस्ट थोड़ी देर में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। फैंस को नताशा की ओर से पोस्ट की गईं तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं। एक घंटे से भी कम समय में इस पोस्ट पर दो लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके थे, जबकि 500 से ज्यादा कमेंट किए जा चुके थे।

नताशा की पोस्ट के बाद हार्दिक ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की। इस पोस्ट में उन्होंने 6 तस्वीरें और 2 वीडियो पोस्ट किए हैं। किसी में वह नताशा और किसी में बेटे के साथ हैं। एक तस्वीर में तीनों लोग हैं। हार्दिक के यह पोस्ट करते ही लाइक और कमेंट करने वालों की झड़ लग गई। 15 मिनट के अंदर ही उनकी इस पोस्ट पर 2 लाख से ज्यादा लाइक्स और सात सौ से ज्यादा कमेंट्स आ चुके थे। हार्दिक ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘पूल में बहुत ही शांत। मेरा बेटा निसंदेह वाटर बेबी है।’