भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अपनी पीठ की चोट के चलते लंबे समय से क्रिकेट के मैदान से बाहर हैं। विश्वकप के बाद से पंड्या ने अबतक एक भी सीरीज़ नहीं खेली है। अपनी इस चोट की सर्जरी पंड्या ने लंदन में कराई जो सफल रही। इस बात की जानकारी पंड्या ने खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से दी थी। सर्जरी के बाद हार्दिक ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे सहारा लेकर धीरे-धीरे चलने की कोशिश कर रहे हैं। हार्दिक के इस वीडियो पर फैंस उन्हें जल्द ठीक होने की दुआएं दे रहे हैं।

हार्दिक ने ये वीडियो अपने ट्विटर आधिकारिक अकाउंट से शेयर रह लिखा “बेबी स्टेप्स… लेकिन मेरी पूरी फिटनेस की राह यहीं से शुरू होती है। मुझे सपोर्ट करने और शुभकामनाओं के लिए सभी का धन्यवाद।” इस वीडियो में हार्दिक एक शख्स का हाथ पकड़ कर धीरे-धीरे छोटे बच्चे की तरह चलने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं आगे इसमें एक और वीडियो जुड़ा है जिसमें वे व्हीलचेयर पर पर बैठे हैं और उसे खुद चलाने की कोशिश कर रहे हैं।

बता दें इस से पहले हार्दिक ने अस्पताल के बिस्तर से एक तस्वीर शेयर की थी। जिसमें वे सर्जरी के बाद बिस्तर पर लेते हुए हैं और थम्स उप का साइन दिखा रहे हैं। उनकी इस तस्वीर पर भारतीय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने फिरकी लेते हुए उन्हें ट्रोल भी किया था। राहुल ने पंड्या की इस तस्वीर पर उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा “जल्द ठीक ही जाओ भाई! उम्मीद है उन्होंने तुम्हारा दिमाग भी फिक्स कर दिया होगा। जल्दी ही मुलाकात होगी।”

हार्दिक पांड्या के करियर की बात करें तो उन्‍होंने अब तक 11 टेस्‍ट मैच में 532 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा 54 वनडे मैचों में उन्‍होंने 957 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्द्धशतक शामिल हैं। टी20 में भी वे भारतीय टीम के नियमित सदस्‍य हैं। वे 40 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 310 रन उन्‍होंने बनाए हैं।