भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या इस साल सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए हैं। कभी अपनी निजी जिंदगी को लेकर तो कभी क्रिकेट करियर को लेकर। हार्दिक एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में हार्दिक ने जिस तरह के तेवर दिखाए उस तरह की बल्लेबाजी नहीं कर पाए। इसी कारण अब वह ट्रोल हो रहे हैं।

भारतीय टीम को थी रनों की जरूरत

e

भारतीय टीम ने दूसरे टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 124 रन बनाए थे। आखिर के ओवर्स में जब टीम को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जरूरत थी तो भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या फ्लॉप और अर्शदीप सिंह स्ट्राइक पर थे। 19वां ओवर डालने की जिम्मेदारी गेराल्ड कोएत्जी को दी गई। पहली गेंद पर अर्शदीप सिंह ने सिंगल नहीं ले पाए। दूसरे छोर पर खड़े हार्दिक स्ट्राइक पर आने को बेताब थे।

स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हुई हार्दिक की आवाज

इसके बाद अगली गेंद पर अर्शदीप सिंह ने बैकवर्ड पॉइंट पर गेंद को खेला और सिंगल लिया। हार्दिक जैसे ही स्ट्राइक पर आए उन्होंने कहा, ‘अब वहीं से मजे लो।’ हार्दिक इशारा साफ था कि अब वह तूफानी अंदाज में खेलेंगे और अर्शदीप को सिंगल के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। हालांकि इसके बाद जो हुआ उसकी उम्मीद नहीं थी।

हार्दिक पंड्या नहीं कर पाए कुछ खास

हार्दिक पंड्या 19वें ओवर की हर गेंद पर बल्ला घुमाया लेकिन शॉट नहीं खेल सके। इस ओवर में केवल 2 रन आए। ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर हार्दिक ने स्ट्राइक अपने पास ही रखी। आखिरी ओवर की पांच गेंदों पर भी केवल दो ही रन आए। आखिरकार मैच की आखिरी गेंद पर हार्दिक पंड्या के बल्ले से चौका निकला। हार्दिक ने जिस तरह के तेवर दिखाए वैसी वह बल्लेबाजी नहीं कर पाए और अब ट्रोल हो रहे हैं।