भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की चार साल की शादी खत्म हो चुकी है। उन्होंने एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक से अलग होने का ऐलान किया था। नताशा अपने और हार्दिक के बेटे अगस्तय को लेकर सर्बिया चली गई हैं। नताशा सर्बिया की ही रहने वाली हैं। हार्दिक पंड्या से पहले नताशा टीवी एक्टर अली गोनी को डेट करती थीं। उन्होंने टीवी शो पर ही अपने ब्रेक अप की कहानी बताई थी।
नताशा स्टेनकोविक अली गोनी को कर चुकी हैं डेट
नताशा स्टेनकोविक और अली गोनी नच बलिए सीजन नौ में साथ नजर आए थे। नच बलिए कपल डांस शो है। हालांकि सीजन 9 के लिए ऐसे कपल को भी बुलाया गया था जिनका ब्रेकअप हो चुका है। इसी फॉर्मेट के लिए नताशा और अली गोनी को बुलाया गया था। उस समय नताशा और हार्दिक का रिश्ता सार्वजनिक नहीं हुआ था।
शो में बताई थी कहानी
नच बलिए शो के एक एपिसोड में जज अहमद खान ने दोनों से ब्रेकअप को लेकर सवाल किया था। उन्होंने सवाल किया था, ‘आप लोगों का ब्रेकअप हुए 5 साल हो गया या पांच साल के बाद आप दोनों ने ब्रेकअप किया?’ इसके जवाब में अली ने बताया, ‘नहीं..नहीं, ब्रेकअप हुए चार साल हो गए है।’ नताशा ने भी कहा कि हां चार साल हो गए थे।
अली गोनी ने इसी दौरान बताया कि वह ब्रेकअप होने के बाद भी वह नताशा से मिलते रहते हैं। इसी कारण वह भूल जाते हैं कि उनके ब्रेकअप को कितना समय हो गया है। नताशा ने इसके बाद कहा कि पांच सालों में उनका दो बार ब्रेकअप हुआ है। वह बार-बार अलग होने के बाद भी साथ आ जाते थे। अली गोनी ने ब्रेक अप का कारण बताते हुए कहा था कि ‘कल्चर अलग होने के चलते रास्ते अलग करने पड़े और मैं एक भारतीय लड़की के साथ रहना चाहता था।’
अली गोनी से अलग होने के बाद नताशा ने बिजनेसमैन सैम मर्चेंट को डेट किया। उनका यह रिश्ता भी ज्यादा चल नहीं पाया और कुछ महीनों में ही दोनों अलग हो गए थे। साल 2019 के अंत में वह हार्दिक पंड्या के साथ नजर आईं। साल 2020 की शुरुआत में ही दोनों ने सगाई का ऐलान कर दिया था।