भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हाल ही में नताशा स्टेनकोविक से तलाक के बाद पहली बार बेटे अगस्तय से मिले। हार्दिक ने अपने बेटे से मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। इस वीडियो में वो अपने भतीजे यानी क्रुणाल पांड्या के बेटे के साथ अगस्तय को भी खुशी-खुशी गले लगाते साथ ही गोत में उठाते हुए नजर आए।

बेटे से महीनों बाद मिले हार्दिक पांड्या

हार्दिक और नताशा के रिश्ते में आए कई उतार-चढ़ाव के बाद जून में भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद इन दोनों ने अपने तलाक की घोषणा कर दी थी। इससे पहले दोनों के रिश्तों पर सवाल उठ रहे थे। इस साल की शुरुआत में नताशा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से पांड्या शब्द हटा दिया था और इसके बाद दोनों के अगल होने की खबर सामने आने लगी थी। हालांकि कुछ महीनों के बाद ही दोनों ने आधिकारिक रूप से अपने अलग होने की जानकारी सबके साथ शेयर की।

हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद नताशा अपने बेटे अगस्तय को लेकर सर्बिया चली गई थीं और वहां पर उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताया साथ ही अगस्तय का जन्मदिन भी वहीं मनाया था। इसके बाद दोनों कुछ दिनों पहले ही भारत वापस लौटे थे। हार्दिक ने जो वीडियो अपने बेटे के साथ शेयर किया है उसमें उन्होंने लिखा रियूनाईटेड।

Also Read

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या इन दिनों रेड बॉल के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं और कथित तौर पर उनसे रणजी ट्रॉफी में भी खेलने के लिए कहा गया है। माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। वैसे वो इस वक्त भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं जो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। हार्दिक पांड्या इस टेस्ट सीरीज के बाद बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20आई सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।