भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने रविवार को टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। हार्दिक पंड्या बीते कुछ महीनों से अपने खेल के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में है। उनके अफेयर को लेकर कई अफवाहें आई हैं। इस बीच हार्दिक पंड्या ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने प्यार को लेकर बड़ी बात कही।

हार्दिक पंड्या ने शेयर की दिल की बात

हार्दिक पंड्या ने वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने बेटे अगसत्य और भतीजे (क्रुणाल पंड्या के बेटे) के साथ नजर आ रहे हैं। वह दोनों के साथ किसी बच्चों के शो में पहुंचे थे। उनके कंधे पर भतीजा कविर बैठा था वहीं गोद में अगसत्य था। हार्दिक बच्चों के साथ बहुत खुश नजर आ रहे थे। बच्चों के साथ वह भी शो का मजा ले रहे थे। हार्दिक पंड्या ने कैप्शन में लिखा, ‘Got my hands full (of love) ‘। इसका अर्थ है कि हार्दिक ने कहा कि उनके दामन में बहुत प्यार है।

हार्दिक पंड्या के अफेयर की अफवाहें

कुछ दिन पहले ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का नाम ब्रिटिश सिंगर और सोशल मीडिया स्‍टार जैसमिन वालिया के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों के अफेयर की अफवाहें हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें वायरल हुई है। इसमें वह साथ तो नजर नहीं आ रहे लेकिन दोनों का बैकग्राउंड एक ही दगह का है।

जैसमिन वालिया से पहले हार्दिक पंड्या ने सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविक से विवाह किया था। चार साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया। इसी साल उन्होंने इसका ऐलान भी किया। इसी के बाद से हार्दिक पंड्या का नाम कई लोगों के साथ जोड़ा जाना लगा।