बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी में देश के बड़े नेता, एक्टर और खिलाड़ियों का जमावड़ा लगा। अंबानी की आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या भी शादी में पहुंचे। हार्दिक यहां अपने परिवार और करीबी दोस्त इशान किशन के साथ पहुंचे। हालांकि बारात में वह बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ ठुमके लगाते हुए दिखाई दिए।
स्टायलिश अवतार में दिखे हार्दिक पंड्या
हार्दिक पंड्या अपने बड़े भाई क्रुणाल पंड्या और उनकी पत्नी पंखुड़ी के साथ नजर आए। भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन भी साथ में नजर आए। हार्दिक ने गुलाबी रंग का कुर्ता पहना हुआ था और गले में डायमंड नेकलेस था। वह बहुत स्टायलिश चश्मा पहने दिखाई दी। हार्दिक शादी में बहुत मजे करते हुए दिखाई दिए।
हार्दिक ने अन्नया पांडे के साथ किया डांस
हार्दिक पंड्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बारात में नाचते हुए नजर आए। उनके साथ पीले रंग के लहंगे में बॉलीवुड एक्ट्रेस अन्नया भी नाचती दिखाई दी। दोनों काफी मजे में डांस कर रहे थे। उनके ठीक सामने लाल रंग के कुर्ते में शिखर पहारिया नाच रहे थे। हार्दिक इसके बाद फर्श पर लेटकर भी नाचते दिखाई।
नताशा स्टेनकोविक नहीं आईं नजर
हार्दिक पंड्या के साथ उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक कहीं नजर नहीं आई। इससे पहले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के वेडिंग संगीत में भी पंड्या अकेले ही पहुंचे थे। नताशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं लेकिन वह हार्दिक के साथ नजर नहीं आई हैं।
वह न तो आईपीएल में दिखी न ही अंबानी के किसी भी इवेंट में। सोशल मीडिया पर भी नताशा हार्दिक के साथ कोई तस्वीर शेयर नहीं कर रही है और न ही दोनों अब तक साथ नजर आए हैं। वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के बाद हार्दिक पंड्या के लिए नताशा ने सोशल मीडिया पर कोई स्टोरी नहीं डाली थी।